Move to Jagran APP

दम्पति को नेकचलनी की स़जा

झाँसी : अपर एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी ऐक्ट) नीलकण्ठ सहाय ने महिला के साथ मारपीट

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 01:20 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 01:20 AM (IST)
दम्पति को नेकचलनी की स़जा
दम्पति को नेकचलनी की स़जा

झाँसी : अपर एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी ऐक्ट) नीलकण्ठ सहाय ने महिला के साथ मारपीट करने पर ज्ञानसिंह व मुन्नी देवी को धारा 323/34 में एक वर्ष की नेकचलनी की स़जा सुनायी तथा प्रत्येक पर 500-500 रुपये अर्थदण्ड किया। अर्थदण्ड की राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया। सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता केशवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आइटीआइ सिद्धेश्वर नगर निवासी भवानी बाई पत्नी गोविन्द ने आरोपियों के विरुद्ध सीपरी बा़जार थाना में 7 जून 2009 में मारपीट करने पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

loksabha election banner

फार्मासिस्ट दिवस मनाया

झाँसी : ़िजला चिकित्सालय में स्थित सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने फार्मासिस्ट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य विभाग अधूरा है। आरम्भ में डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप यादव, सुनील तिवारी, अभिषेक गुप्ता, भारत सिंह आदेश नगाइच, सुरेन्द्र सोनी आदि उपस्थित रहे। डॉ. सतीश उपाध्याय ने संचालन तथा डॉ. सुमित माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।

हृदय में क्षमा भाव जगाएं : आर्यिका

झाँसी : अतिशय क्षेत्र करगुवाँजी में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आर्यिका पूर्णमति ने कहा कि मन की गाँठ सबसे अधिक ख़्ातरनाक है, उसे कोई भी चिकित्सक नहीं खोल सकता है। इस गाँठ को हमें अपने आप ही खोलना पड़ेगा। आरम्भ में मुख्य अतिथि राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र एड. ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर धर्मसभा का शुभारम्भ किया। प्रवीण कुमार जैन ने संचालन तथा कमल जैन ने आभार व्यक्त किया।

दीपयज्ञ सम्पन्न

अखिल भारतीय गायत्री परिवार सीपरी बा़जार के तत्वावधान में दीपयज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सामूहिक रूप से गायत्री मन्त्र का जाप तथा शान्ति पाठ के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर दीप्ति शास्त्री, विजय गोपाल, राजेश, सौबीर सिंह, रामदास, महेश, चिरौंजी देवी, वन्दना, ऊषा देवी, राधेश्याम उरई, राजू आदि उपस्थित रहे। सीताराम शास्त्री ने आभार व्यक्त किया।

अखण्ड रामायण पाठ का समापन

पुरानी तहसील के समीप गनपत के बगीचा में स्थित शंकर भगवान के मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ के समापन पर भण्डारा हुआ। पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने भगवान शंकर की आरती की। परमानन्द कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।

मच्छरों से बचाव ़जरूरी

झाँसी : नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि बरसात के दिनों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया आदि हो सकता है। नगर निगम द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए प्रत्येक वॉर्ड में फॉगिंग करायी जा रही है।

इस तरह करें बचाव

- मच्छर रुके हुए पानी में अण्डे देते हैं। इसलिए रुक हुये पानी के स्थान को भर दें या कुछ बूँद मिट्टी का तेल वहाँ डाल दें। पानी से भरे बर्तन को ढक कर रखें। घर के आसपास पानी एकत्र नहीं होने दें।

- डेंगू, चिकुनगुनिया रोग का मच्छर सा़फ पानी में पैदा होता। इसलिए सप्ताह में एक बार टंकियों को अवश्य सा़फ करें।

- डेंगू चिकुनगुनिया रोग का मच्छर दिन में ही काटता है अत: दिन में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। घर और छतों पर सा़फ-स़फाई रखें। सोते समय मच्छरदानी लगायें। मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती व क्रीम आदि का भी प्रयोग करें। बुखार आने पर सरकारी अस्पताल में जाँच कर उचित इला़ज करायें।

फाइल : 2 राकेश यादव

समय : 9.20 बजे

25 सितम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.