Move to Jagran APP

'लड़का और लड़की को समान रूप से प्रोत्साहित करें'

फोटो : 23 बीकेएस 2, 3, 4 व 5 ::: - जीत कुने-डो मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ - राष्ट्रपत

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 01:20 AM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 01:20 AM (IST)
'लड़का और लड़की को समान रूप से प्रोत्साहित करें'
'लड़का और लड़की को समान रूप से प्रोत्साहित करें'

फोटो : 23 बीकेएस 2, 3, 4 व 5

loksabha election banner

:::

- जीत कुने-डो मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बड़े भाई ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

झाँसी : आज झाँसी जीत कुने-डो असोसिएशन के तत्वावधान में जीत कुने-डो मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बड़े भाई रामस्वरूप कोविन्द, दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, राष्ट्रीय कोरी/कोली महासभा दिल्ली के अध्यक्ष आरके वर्मा व अन्तर्राष्ट्रीय शूटर रुचि सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

अपने सम्बोधन में रामस्वरूप कोविन्द ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। देश के बच्चे स्वस्थ और मजबूत रहें, ये अपने हुनर से देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर रोशन करने की क्षमता रखते हैं। कहा कि मेहनत करें और अनुशासित रहें, सफलता निश्चित ही ़कदम चूमेगी। दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने जीत कुने-डो का इतिहास बताते हुए कहा कि वर्ष 1967 में इस विद्या की शुरूआत आत्मरक्षा के लिए की गयी थी। लड़का हो या लड़की, यह विद्या रक्षा कवच के रूप में सुरक्षा देती है। अन्तर्राष्ट्रीय शूटर रुचि सिंह ने बच्चों से कभी हिम्मत न हारने के लिए कहा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि लड़का और लड़की को समान रूप से प्रोत्साहित करें और हमेशा उनका हौसला बढ़ाएं। आरके वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा उजागर करें। इसके पहले बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरान्त प्रतिभागियों ने मुकाबलों में खुद को बेहतर साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। कार्यक्रम सचिव दीपक वर्मा ने कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। शिरोमणि राजपूत, ललित कुशवाहा, राजा भैया व वीरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। अतिथियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं लगन लक्षाकार व आकाश को सम्मानित भी किया। इस मौके पर मानस, श्रेष्ठ, आकाश, सौरभ, निर्मला, ऋचा साहू, श्याम शाक्य, रजनी, कल्पना, ऊषा सेन आदि उपस्थित रहे। किरण वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : 23 बीकेएस 19 व 20

:::

दिबियापुर बना ओवरऑल चैम्पियन

- खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

झाँसी : भानी देवी गोयल इण्टर कॉलिज में आयोजित हो रही 31वीं प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। मुख्य अतिथि खेलकूद अधिकारी अजय वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिमोहन गुप्ता, सम्भाग निरीक्षक मानसिंह निराला, राधेश्याम, भगवान शरण सिंह रहे व अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य आनन्द शिवहरे ने की।

सुबह ऐथलेटिक्स की 6 व 4 किलोमीटर में क्रॉस कण्ट्रि रेस हुई, जिसमें क्रमश: फतेहपुर के रिंकू व कानपुर की अदित्या विजयी रहे। ओवरऑल चैम्पियनशिप में दिबियापुर, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप तरुण वर्ग में बिन्दकी फतेहपुर की शालिनी सिंह, किशोर वर्ग में दिबियापुर के प्रतीश पाण्डेय, दिबियापुर की अंशु, झाँसी की वर्षा पाल, बाँदा की मोहिनी रावत, बालक वर्ग में कानपुर के सुमित सिंह व शिशु वर्ग में दिबियापुर के रामजी विजयी रहे। संजीव दुबे ने संचालन, राकेश बदवार व प्रभाकर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

फोटो : स्कैन

:::

स्वच्छता की शपथ दिलायी

झाँसी : भारत विकास परिषद महारानी लक्ष्मीबाई की पारिवारिक सभा का आयोजन संरक्षक रामकुमार लोइया, ब्रजेश बड़ौनिया, संस्थापक अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे व संजय खरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता विनोद साहू ने की।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सदस्यों को स्वच्छता व बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलायी। इसके बाद कई प्रतियोगिताएं हुई। कपल गेम में शारदा-सुनील खरे विजेता रहे। इस मौके पर गीतिका-संजय अग्रवाल, मधु-अशोक पासी, मुकेश श्रीवास्तव, शारदा खरे, सुनीता खरे, रेखा लोइया, श्वेता बड़ौनिया, कल्पना-हरिकृष्ण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कविता-नवीन माहेश्वरी ने संयोजन, सीमा-अनूप अग्रवाल ने संचालन व ज्योति-दिलीप सिंह ने आभार व्यक्त किया।

पदाधिकारी

झाँसी : समाजवादी पार्टी एससी/एसटी प्रकोष्ठ में राजेन्द्र भारती उपाध्यक्ष, सुनील कुमार सागर महासचिव, अमित वर्मा कोषाध्यक्ष, दीपक वर्मा, अतर सिंह करोसिया व पवन बिछोलिया सचिव मनोनीत किये गये।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 11 बजे

23 सितम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.