Jaunpur News: वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलखंड पर रेल पटरी टूटी, तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन रहा ठप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलखंड पर रेल पटरी टूटी हुई मिली है। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे पटरी टूटी देखी तो स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारी पटरी के मरम्मत में जुट गए। पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण पांच बजे से रेल परिवहन रोक दिया गया।
जागरण संवाददाता जौनपुर। वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलखंड पर नीभापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के निकट गुरुवार की सुबह रेल पटरी टूट गई। लगभग आठ इंच पटरी टूटकर उड़ गई है। इससे तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे पटरी टूटी देखी तो स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे टेक्निकल स्टाप व अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे रेल कर्मचारी पटरी के मरम्मत में जुट गए।
इसे भी पढ़ें-संगम नगरी के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गांवों व मोहल्लों में बढ़ी परेशानी
पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण पांच बजे से रेल परिवहन रोक दिया गया। इस दौरान नीभापुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया।
इसे भी पढ़ें-गंगा में उफान के बाद वरुणा में पलट प्रवाह, घरों में घुसा पानी
वहीं गोधुआं गांव के निकट प्रतापगढ़ पटना पैसेंजर को रोक दिया गया है। रेल पटरी ठीक करने के बाद आठ बजकर पांच मिनट से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया।