Move to Jagran APP

स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, दिया बचाव का टिप्स

महामारी घोषित कोरोना से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नगर में सीएमओ के नेतृत्व में रैली निकाली गई। सीएमओ कार्यालय से निकाली रैली नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्टर एवं होर्डिंग लगवाने से साथ ही शहर में घूम कर लाउडस्पीकर से इसका प्रचार कराया गया। लोगों को लक्षण बचाव के उपाय संबंधी पंपलेट भी बांटे गये।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 07:15 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 07:15 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, दिया बचाव का टिप्स
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली, दिया बचाव का टिप्स

जागरण संवाददाता, जौनपुर: महामारी घोषित कोरोना से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नगर में सीएमओ के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। सीएमओ कार्यालय से निकाली रैली नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक की। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्टर एवं होर्डिंग लगवाने से साथ ही शहर में घूम-घूमकर लाउडस्पीकर से इसका प्रचार कराया गया। लोगों को लक्षण, बचाव के उपाय संबंधी पंपलेट भी बांटे गये। टीम शॉपिग माल में जाकर यहां आने वाले ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करने और मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग करने को कहा। चेतावनी दी गयी कि यदि इसका पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी। मूल्यांकन स्थगित होने से बैरंग लौटे परीक्षक

loksabha election banner

जौनपुर: कोरोना वायरस की महामारी के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया। मंगलवार की रात विलंब से जारी किये गये आदेश के चलते अधिकांश परीक्षकों को जानकारी नहीं हो पायी और वह सुबह केंद्रों पर पहुंच गये। केंद्र व्यवस्थापक भी आदेश के अनजान थे। बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक से पुष्टि करने के बाद मूल्यांकन कार्य स्थगित किया गया। महामारी से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में उपनियंत्रक असमर्थता जता रहे थे। माध्यमिक शिक्षक संघ कई दिनों से केंद्रों पर व्यवस्था करने या मूल्यांकन स्थगित करनी की मांग कर रहा था। डीआइओएस डा. प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि दो अप्रैल तक मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है। दो दिन में करीब 70 हजार कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। विदेश यात्रा से अब तक लौटे 132 लोग

जौनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विदेश से आने वालों पर कड़ी निगरानी बरती जा रही है। प्रदेश मुख्यालय से भेजी गई सूची के अनुसार अब तक 132 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं। इनमें 18 लोगों की 28 दिन बीत गये हैं। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि बचे लोगों में 102 का पता लगाकर परीक्षण और निगरानी की जा रही है। बाकी 12 लोगों का सही बता न होने के कारण ब्लाकों में सूची भेजी गई है। कंट्रोल रूम पर दें जानकारी

जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के ²ष्टिगत जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम किया गया है। दूसरे देश से आने वालों की जानकारी मोबाइल नंबर 7311195120, 9569434388 पर दें। उन्होंने जिले के समस्त शॉपिग माल के स्वामियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने यहां मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। शासन के निर्देशानुसार दो अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान एवं कोचिग संस्थान बंद कर दिये गये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को हैंडवाशिग कराने के पश्चात प्रवेश देने का निर्देश दिया। व्यायामशाला एवं स्वीमिग पुल भी बंद रहेंगे। झूठी सूचना पर परेशान रही स्वास्थ्य टीम

बरसठी (जौनपुर): क्षेत्र के महुंआरी गांव के किसी व्यक्ति ने बरसठी चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय सिंह को फोन से सूचना दिया कि दुबई से एक युवक अपने घर आया है और उसे कोरोना हुआ है। हरकत में आयी स्वास्थ्य टीम डा. अजय के नेतृत्व में गांव पहुंच गयी। काफी खोजबीन पता चला कि वह व्यक्ति दिसंबर माह में आया था और वापस दुबई चला गया। चलाया जन जागरूकता अभियान

मड़ियाहूं (जौनपुर): खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुनील द्विवेदी व राजेंद्र कुमार ने बुधवार को नगर में मिठाई दुकानदारों व रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को जागरूक किया। दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह दुकान के बाहर ड्रम में साफ पानी व साबुन अवश्य रखें। जो भी ग्राहक दुकान में आएं उनसे हाथ धुलने के लिए अवश्य कहें। सैनिटाइजर से हर तीन घंटे में दुकानों में रखें टेबल आदि की सफाई करते रहें। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध धारा 55 के तहत कार्रवाई की जायेगी। जिसमें दो लाख तक का जुर्माना है। नहीं करेंगे न्यायिक कार्य

मछलीशहर/केराकत: कोरोना वायरस के चलते तहसील के सभी न्यायालय सूने पड़े रहे, वहीं वादकारियों की उपस्थिति भी नगण्य रही। अधिवक्ता संघ द्वारा भी 21 मार्च तक न्यायिक कार्य ठप कर दिया गया है। इसी क्रम में केराकत तहसील बार संघ के अध्यक्ष छोटे लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 मार्च तक न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया गया। जल रथयात्रा हुई स्थगित

सुरेरी (जौनपुर): भाजपा किसान मोर्चा जल संरक्षण के तत्वावधान में जल है तो कल है बैनर तले पदाधिकारियों द्वारा 21 मार्च से निकाली जाने वाली जल यात्रा को लेकर स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयसिंह ने दी। बचाव की दी गई जानकारी

चंदवक (जौनपुर): क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में खंड विकास अधिकारी राम दरस चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के अधीक्षक डा. एसके वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराया मास्क

जौनपुर: जनपद का अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले मास्क को जरूरतमंद मरीजों तक निश्शुल्क उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद के केन्द्रीय कोरोना नियंत्रण कक्ष को 200 मास्क उपलब्ध कराये गये। संगठन के अध्यक्ष राजय यादव के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल नियंत्रण कक्ष पहुंचा और वहां मौजूद चिकित्सक डा. जियाउल हक को मास्क सौंपा। दो संदिग्धों की हुई जांच

मुफ्तीगंज (जौनपुर): क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार स्थित युवक के कोरोना की गिरफ्त में आने की आशंका पर स्वास्थ्य टीम जांच करने पहुंची। उसके लक्षण देखने पर तुरंत अस्पताल भेजा गया। इसी क्रम में गुड़गांव से आए पसेवा निवासी युवक की भी जांच की गयी। अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव ने कहा कि विभाग 24 घंटे अलर्ट है। किसी भी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.