विरोधियों पर द्वेषवश मुकदमा दर्ज करा रही भाजपा : लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को प्रतिज्ञा महारैली की तैयारी को लेकर जिले में पहुंचे। नगर के एक मैरिज लान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रतापगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधायक दल की नेता अनुराधा मिश्रा के ऊपर मुकदमा भाजपा सरकार की द्वेषवश पूर्ण नीति को उजागर करता है। उन्होंने इसकी निदा करते हुए कहा कि पार्टी मजबूती के साथ अपने नेताओं के साथ खड़ी है।