जासं, जौनपुर: दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता नागेंद्र कुमार से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तहसीलदार न्यायालय में वहां के वकीलों व एक भू-माफिया द्वारा पिटाई कर कोट व बैंड फाड़ने की घटना से संघ आक्रोशित है। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविद कुमार तिवारी ने कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष व मंत्री को प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि नागेंद्र कुमार एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र दिया है कि बुधवार को दोपहर वह अपने पिता के मुकदमे की पैरवी करने तहसीलदार न्यायिक (सदर) कोर्ट गए थे। पुकार पर स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता व एक भू-माफिया तथा पांच अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें मारा-पीटा व जान से मार डालने की धमकी दी। उनके गले में बंधा बैंड व कोट फाड़ दिया। यह कृत्य अधिवक्ता अधिनियम के विरुद्ध है। संघ ने दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर शुक्रवार को दिन में तीन बजे तक सूचित करने को कहा है। ऐसा न होने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप