Move to Jagran APP

जौनपुर में 91 हजार व मछलीशहर में बढ़े 56 हजार मतदाता

जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है। चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्रत्याशी व समर्थक जहां जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए है वहीं सभाओं का दौर जारी है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। अब सूची में नाम बढ़वाने व कटवाने का अवसर खत्म हो गया है। अंतिम सूची के प्रकाशन में डेढ़ लाख नए मतदाता बढ़ गए। इसमें जौनपुर लोकसभा में जहां 91 हजार 411 व मछलीशहर में 55 हजार 920 मतदाता बढ़े है। इसी लिस्ट के आधार चुनाव संपंन्न कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 06:29 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 06:29 PM (IST)
जौनपुर में 91 हजार व मछलीशहर में बढ़े 56 हजार मतदाता
जौनपुर में 91 हजार व मछलीशहर में बढ़े 56 हजार मतदाता

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है। चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्रत्याशी व समर्थक जहां जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं वहीं सभाओं का दौर जारी है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। अब सूची में नाम बढ़वाने व कटवाने का अवसर खत्म हो गया है। अंतिम सूची के प्रकाशन में डेढ़ लाख नए मतदाता बढ़ गए। इसमें जौनपुर लोकसभा में जहां 91 हजार 411 व मछलीशहर में 55 हजार 920 मतदाता बढ़े हैं। इसी लिस्ट के आधार पर चुनाव संपंन्न कराया जाएगा।

loksabha election banner

10 मार्च को जब अधिसूचना जारी की गई थी। उस समय जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 74 हजार 987 व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 89 हजार 564 मतदाता थे। अब जौनपुर लोकसभा में 18 लाख 66 हजार 398 मतदाता है, जिसमें नौ लाख 89 हजार 530 पुरुष, आठ लाख 76 हजार 773 महिला, 95 अन्य मतदाता है। मछलीशहर लोकसभा में 18 लाख 45 हजार 484 मतदाताओं में से नौ लाख 83 हजार 37 पुरुष, आठ लाख 62 हजार 357 महिला, 11 अन्य मतदाता है। इसके अलावा जौनपुर लोकसभा में कुल सर्विस मतदाता 2822 व मछलीशहर में कुल सर्विस मतदाता 1578 है। जौनपुर में 1899 व मछलीशहर में 1935 मतदान स्थल है। दोनों का मिलाकर कुल 3834 मतदान स्थल है। एक नजर में-कुल मतदाता-पुरुष-महिला

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र -1866398-989530-876773

..............................

बदलापुर विधानसभा-333048-175683-157350

शाहगंज विधानसभा-381627-204661-176942

जौनपुर विधानसभा-415000-220469-194514

मल्हनी विधानसभा-362365-188993-173354

मुंगराबादशाहपुर विधानसभा-374358-199724-174613

...................................

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र -1845484-983037-862357

...........................

मछलीशहर विधानसभा-386252-205672-180567

मड़ियाहूं विधानसभा-325136-172946-152160

जफराबाद विधानसभा-383131-203014-180104

केराकत विधानसभा-399691-210276-189392

पिडरा विधानसभा-351274-191129-160134

..............................


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.