Move to Jagran APP

प्रवासियों को सेंवई, हलवा खिलाकर साझा की ईद की खुशियां

रान उल्ला फिरोज खान आरिफ खान असलम खान अलीम सर शांति स्वरूप महेश्वरी चांद पेंटर तालिब राजू कल्ला सानू नौशाद आदि रेलवे स्टेशन पहुंचे और श्रमिकों को लेकर जा रही ट्रेन में प्रवासियों को सिवई हलवा आदि का वितरण किया। प्रवासियों ने भी सभी का आभार ताली बजाकर किया। दूसरी ओर आफताब आलम अपनी टीम के साथ आटा टोल प्लाजा पहुंचे और गुजरात मुंबई आदि प्रदेशों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों को पकवान वितरित किए। मुकीम खान आफाक अजहर मोमिन शहजाद आदि उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 08:27 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:00 AM (IST)
प्रवासियों को सेंवई, हलवा खिलाकर साझा की ईद की खुशियां
प्रवासियों को सेंवई, हलवा खिलाकर साझा की ईद की खुशियां

जागरण संवाददाता, उरई : हर वर्ष की इस वर्ष ईद कुछ अलग तरह से मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रवासियों को सेंवई, हलवा व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर त्योहार की खुशियां साझा कीं। साथ ही हर किसी की सलामती की दुआ मांगते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।

loksabha election banner

हर बार ईद के त्योहार पर बजरिया सहित अन्य मुहल्लों में खासी रौनक देखने को मिलती थी। लोग एक दूसरे के गले मिलकर पर्व की बधाई देते थे। परंतु इस बार ऐसा नहीं हो सका। लॉकडाउन में मुस्लिम समाज के लोगों ने लंबा सफर तय करके अपने घर को जा रहे लोगों की सहायता करने का निर्णय पहले ही कर लिया था। ईद पर इमरान उल्ला, फिरोज खान, आरिफ खान समेत कई लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और श्रमिकों को लेकर जा रही ट्रेन में प्रवासियों को सेंवई, हलवा आदि का वितरण किया। प्रवासियों ने भी ताली बजाकर सभी का आभार व्यक्त किया। दूसरी ओर आफताब आलम अपनी टीम के साथ आटा टोल प्लाजा पहुंचे और गुजरात, मुंबई आदि प्रदेशों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों को पकवान वितरित किए। मुकीम खान, आफाक, अजहर, मोमिन, शहजाद आदि लोग उपस्थित रहे।

ईद पर 50 परिवारों दी राहत सामग्री

जासं, उरई : सोमवार को ईद के पर्व को लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण निरीक्षण भवन पहुंचे और वहां पर उपस्थित पचास परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। सहायता पाकर गरीब परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विधायक ने कहा कि सभी लोग त्योहार को हंसी खुशी मनाएं। उनसे जो सहायता बन पड़ेगी की जाएगी।

पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास

संस, कदौरा : ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। अधिकारियों ने फोर्स के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा।

ईद की नमाज के चलते जहां लॉकडाउन में जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा, घर में ही लोगों ने ईद की नमाज अदा की। थाना रोड, मुख्य बाजार, बेरी रोड, पुराना बाजार, जामा मस्जिद से लेकर हाइवे तक जिले से भेजे गए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया और लोगों को अपने अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए।

ईद पर झटका दे गई बिजली, कटौती ने किया बेहाल

संस, जालौन : सोमवार को ईद के त्योहार पर भी बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकी। ईद के दिन सुबह पांच से सात बजे तक तथा दोपहर में दो घंटे की कटौती के बाद ट्रिपिग का खेल पूरे दिन चला। बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई तो पेयजल आपूर्ति में भी व्यवधान आया। सपा नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी कहते हैं कि इस रमजान में बिजली आपूर्ति ठीक न होने के कारण नमाजियों को बहुत परेशानी हुई। समाजसेवी अशफाक राईन कहते हैं कि बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। अधिशासी अभियंता उमाशंकर राजपूत ने बताया कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, अगर जांच में शिकायत सही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.