उरई में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
उरई में रविवार सुबह कदौरा थाना क्षेत्र के शहीद नगर निवासी सेवाराम और माता प्रसाद उर्फ कल्लू बाइक से उरई आ रहे थे। झांसी कानपुर हाईवे पर गोविंदम ढाबा के सामने एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, उरई। रविवार की सुबह 10 बजे कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर निवासी 45 वर्षीय सेवाराम व 35 वर्षीय माता प्रसाद उर्फ कल्लू बाइक से उरई आ रहे थे। इसी दौरान झांसी कानपुर हाईवे पर गोविंदम ढाबा के सामने ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने शव का पंचनामा भरा और स्वजन को सूचना दी। दोनों खेती के साथ मजदूरी करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।