Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे में बेटी के साथ था ब्वॉयफ्रेंड, पिता ने उठाया खौंफनाक कदम; सुनकर कांप जाएगी रूह

    Jalaun News कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माड़री में हुई युवक की हत्या के मामले में हत्यारोपित दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने स्वीकार किया कि युवक उनकी पुत्री से बात करता था। घटना वाली रात वह मिलने आया था कमरे में दोनों को एक साथ देख गुस्से में आए पिता ने सब्बल से वार कर हत्या कर दी।

    By Shyam Bihari Shivhare Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 14 May 2024 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    लड़की के पिता ने की थी युवक की हत्या, रात में फेंका था शव

    संवाद सहयोगी, जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माड़री में हुई युवक की हत्या के मामले में हत्यारोपित दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने स्वीकार किया कि युवक उनकी पुत्री से बात करता था। घटना वाली रात वह मिलने आया था, कमरे में दोनों को एक साथ देख गुस्से में आए पिता ने सब्बल से वार कर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की मदद से युवक का शव बोरे में भर कर गांव के बाहर फेंक आया था।  बीते शुक्रवार की रात को 28 वर्षीय आकाश गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र विजय नारायण की पीट करके हत्या कर दी गई थी। युवक का शव गांव में आबादी के बाहर रक्तरंजित हालत में गंगा कुशवाहा के खेत में पड़ा मिला था। रात को युवक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजन की ओर से उसकी तलाश हुई।

    युवती से मिलने आया था युवक

    सुबह खेत में शव मिलने पर पुलिस पहुंची और स्वजन की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने युवक का मोबाइल बरामद कर जब उसकी डिटेल खंगाली तो पता चला कि युवक का गांव की एक लड़की से बातचीत होती थी। घटना वाली रात भी फोन आने पर युवक उससे मिलने गया था।

    आरोपित माड़री निवासी राजबहादुर ने बताया कि युवक उनकी पुत्री से बातचीत करता था, जिस पर उसने युवक को कई बार मना किया था। उस रात युवक को अपनी पुत्री के कमरे में देख कर गुस्से में आ गया। पास रखे सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पत्नी शिववती की मदद से शव बोरे में भरा और कंधे पर लाद कर उसे गंगा कुशवाहा के खेत पर फेंक आया।  सोमवार को पुलिस ने आरोपित दंपती को वीरपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर रक्त से सने कपड़े, सब्बल भी बरामद कर लिया गया।

    सीओ जालौन रामसिंह ने बताया कि आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपित ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है, युवक की हत्या उस समय की गई थी जब वह लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा था, लड़की के पिता ने सब्बल से युवक की हत्या कर उसका शव रात को ही बोरे में भर कर फेंका था।

    इसे भी पढ़ें: गाजीपुर सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, सपा के टिकट पर अफजाल अंसारी और उनकी बेटी ने भी भरा पर्चा