Move to Jagran APP

मशाल दौड़ के साथ जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

जागरण संवाददाता, उरई : राजकीय इंटर कालेज मैदान में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की ज

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Sep 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 23 Sep 2017 03:00 AM (IST)
मशाल दौड़ के साथ जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज
मशाल दौड़ के साथ जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज

जागरण संवाददाता, उरई : राजकीय इंटर कालेज मैदान में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया। इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की गई थीं लेकिन हल्की बारिश ने खलल डालने का काम किया। पहले मशाल दौड़ हुई। पहले दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में उरई का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

prime article banner

मुख्य अतिथि डा. मन्नान अख्तर ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कई विद्यालयों की टीमों ने उन्हें मार्च पास्ट की सलामी दी। छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने की वजह से मार्च पास्ट काफी देर तक हुआ। हल्की बारिश में मुख्य अतिथि खड़े रहे। डीएम ने ध्वजा रोहण किया और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता शुरू करने का संकेत दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां पर काफी संख्या में छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में सहभागिता करने को आएं हैं। सभी को खेल भावना से खेलना होगा। खेल पारस्परिक सदभाव को बढ़ाते हैं। खेल में हार जीत के कोई मायने नहीं होते हैं। विशिष्ट अतिथि आइएएस अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि हर खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने अतिथियों का बैच अलंकरण करने के साथ स्मृति चिह्न भेंट किया। संयोजक मुन्नीलाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला क्रीड़ा प्रभारी पुरुषोत्तम कुशवाहा, रामजी गुर्जर, मुकेश सक्सेना, डॉ. राकेश निरंजन ने स्वागत किया। अतिथियों के संबोधन के बाद शुरुआत में गत वर्ष की चैंपियन गांधी इंटर कालेज गढ़गुवां की छात्रा अंकिता शर्मा ने मशाल लेकर दौड़ लगाई। इसके बाद अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। गोला फेंक सीनियर बालिका में वंदना पाल एसआर इंटर कालेज उरई प्रथम, शालू इंटर कालेज चांदनी द्वितीय, ¨प्रसी राठौर एसआर इंटर कालेज उरई तृतीय रहीं। लंबी कूद जूनियर बालिका में अंजली राठौर एसआर बालिका इंटर कालेज प्रथम, मीनाक्षी चंदेल इंटर कालेज महेवा द्वितीय और निकिता साहर आर्य कन्या इंटर कालेज तृतीय रहीं। गोला फेंक जूनियर बालिका में शालिनी राठौर एसआर इंटर कालेज प्रथम, अनुप्रिया एसआर इंटर कालेज द्वितीय, मुस्कान श्रीवास आर्य कन्या इंटर कालेज उरई तृतीय रहीं। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में अंकित ¨सह कर्नल ईश्वरीय ¨सह इंटर कालेज शेखपुर प्रथम, शिवराज ¨सह समर ¨सह इंटर कालेज रामपुरा द्वितीय, कमल किशोर पाल एसआर तृतीय रहे। लंबी कूद सीनियर बालिका में छाया कुशवाहा एएनडी उरई प्रथम, स्तुति ¨सह एसआर द्वितीय व साधन प्रजापति जालौन बालिका इंटर कालेज और ज्योति आर्य कन्या संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविशंकर अग्रवाल, नवाब ¨सह यादव, डीपीआरओ राजबहादुर, मनोज राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।

दीवारी नृत्य ने मन मोहा

प्रतियोगिता की शुरूआत में राजकीय इंटर कालेज डकोर के छात्रों ने बुंदेलखंड के परंपरागत दीवारी नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रो की कला देखकर लोग दंग रह गए। नृत्य के साथ ही कई करतब भी छात्रों ने दिखाए।

हल्की बारिश से परेशानी

प्रतियोगिताओं के दौरान बीच में हल्की बारिश होती रही जिससे कुछ परेशानी तो हुई लेकिन खेलों में किसी तरह का व्यवधान नहीं पहुंचा। प्रतियोगिताएं सहजता के साथ संपन्न हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.