Move to Jagran APP

जालौन-- स्क्रूटनी के बाद मतदान फीसद हुआ 58.37

जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय सीट का मतदान फीसद 5

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 06:23 AM (IST)
जालौन-- स्क्रूटनी के बाद मतदान फीसद हुआ 58.37
जालौन-- स्क्रूटनी के बाद मतदान फीसद हुआ 58.37

जागरण संवाददाता, उरई : जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय सीट का मतदान फीसद 58.37 फीसद हो गया। सोमवार की मतदान समाप्ति के बाद 57.32 फीसद जारी किया गया था। मंगलवार देर शाम इसमें संशोधन किया गया। इस तरह मतदान फीसद गत वर्ष की अपेक्षा लगभग आधा फीसद कम रहा।

loksabha election banner

---------

विधानसभा क्षेत्रवार पड़े मत

भोगनीपुर : 59.11 फीसद

181327 पुरुषों में 110151 ने मतदान किया, जबकि 156478 महिलाओं में 90787 महिलाएं बूथ तक पहुंचीं। यहां पर थर्ड जेंडर 19 हैं, पर मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।

माधौगढ़ : 56.22 फीसद

238353 पुरुषों में 135354 ने मतदान किया, जबकि 196973 महिलाओं में 109412 ने वोट डाले। 17 थर्ड जेंडर में कोई बूथ तक नहीं पहुंचा।

कालपी : 57.97 फीसद

210343 पुरुषों में 122472 ने वोट दिया, जबकि 173385 महिलाओं में 99987 बूथ पर पहुंचीं, जबकि दस थर्ड जेंडर में कोई भी बूथ तक नहीं पहुंचा।

उरई : 57.20 फीसद

232284 पुरुषों में 134772 ने बूथ तक कदम बढ़ाए, जबकि 197931 महिलाओं में 111340 ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 22 थर्ड जेंडर में दो ने मतदान किया।

गरौठा : 61.91 फीसद

183892 पुरुषों में 117035 ने महापर्व में भाग लिया, जबकि 158086 महिला मतदाताओं में 94700 ने अपना फैसला सुनाया। यहां 15 में कोई भी थर्ड जेंडर बूथ तक नहीं पहुंचा।

----------

एक नजर में मतदाता

पुरुष : 1046199

महिलाएं : 88255

थर्ड जेंडर : 83

मतदान किया

पुरुष : 619784

महिला : 508226

थर्ड जेंडर : 2

फीसद : 58.37


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.