Move to Jagran APP

अनंतिम सूची में काटे गए 73692 मतदाताओं के नाम

जागरण संवाददाता उरई पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। अनंतिम मतदाता सूची जारी क

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 06:02 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 06:02 PM (IST)
अनंतिम सूची में काटे गए 73692 मतदाताओं के नाम
अनंतिम सूची में काटे गए 73692 मतदाताओं के नाम

जागरण संवाददाता, उरई : पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। अनंतिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। जिसमें 73692 लोगों के नाम काटे गए हैं जबकि 150474 मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं। 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविक रूप में कितने मतदाता बढ़ेगें।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया, जल्द ही मतपत्र आएंगे। इस बार 73692 उन मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। ये वह हैं, जो या तो बाहर रहते हैं या फिर मृतक हो चुके हैं। हालांकि दावा आपत्तियां मांगे गए हैं। इसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत कैलाश कुमार ने बताया कि तैयारियां जल्दी ही पूरी कर ली जाएंगी।

ब्लाकवार बढ़े मतदाता :

डकोर 20481

कदौरा 16862

महेबा 13105

रामपुरा 11894

नदीगांव 24319

कुठौंद 17002

कोंच 15311

माधौगढ़ 16322

जालौन 15178

ब्लाकवार काटे गए नाम

डकोर 10407

कदौरा 12484

महेबा 7998

रामपुरा 4736

नदीगांव 8612

कुठौंद 8662

कोंच 6749

माधौगढ़ 7937

जालौन 6107

ब्लाकवार संशोधन :

डकोर 4024

कदौरा : 3724

महेवा 1829

रामपुरा 1244

नदीगांव 2667

कुठौंद 1527

कोंच 1423

माधौगढ 2538

जालौन 1376


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.