Move to Jagran APP

शीत लहर पर सूरज ने जब आंख तरेरी

दिन में सर्दी से मिली राहत पर रात में शीतलहर का कहर बरकरार

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 01:15 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 01:15 AM (IST)
शीत लहर पर सूरज ने जब आंख तरेरी
शीत लहर पर सूरज ने जब आंख तरेरी

संवाद सहयोगी, हाथरस : वर्ष 2020 के पहले दिन बुधवार को न सिर्फ सूरज की किरणों में गर्मी थी, बल्कि कोहरा न होने से राहगीरों को भी काफी राहत मिली। खिली धूप ने लोगों के चेहरों मुस्कान बिखेर दी। मगर, बर्फीली हवाएं कहां मानने वाली थीं, दिन ढलते ही कहर ढाने लगीं।

loksabha election banner

बुधवार को बादलों को चीरकर जैसे ही सूर्य भगवान प्रकट हुए जनमानस की बांछें खिल गईं। बड़े बुजुर्ग छतों-पार्को में धूप का आनंद लेने लगे तो बच्चे उछल-कूद में जुट गए। नए साल का पहला दिन काफी खुशनुमा हो गया, मगर दिन ढलते ही शीतलहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया। फिर तो अलावों की शरण में भी जाना पड़ा। जनपद के देहात क्षेत्र और सादाबाद, सासनी, सिकंदराराऊ आदि क्षेत्रों में भी शीतलहर के चलते कामकाज प्रभावित रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई और यह 8 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिनभर चलती रहीं बर्फीली हवाएं

बुधवार को दिनभर बर्फीली हवाओं का दौर जारी था मगर धूप के कारण इनकी तीखी मार परेशान नहीं कर पाई। सुबह करीब दस बजे जैसे ही सूर्य देव प्रकट हुए ठंड से काफी राहत मिली।

बहरहाल शीतलहर के आगे धूप कब आई और कब विदा हो गई पता ही नहीं चला।

देहात क्षेत्रों में जले अलाव

भीषण शीतलहर के चलते जनजीवन अभी भी सामान्य स्थिति में नहीं है. गलन परेशान कर रही है। दिन में भले ही राहत मिली हो पर दोपहर बाद गलन व वर्फीली हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसके चलते शहर में अलाव बढ़ा दिए गए हैं। देहात क्षेत्र के पुरदिलनगर में करीब 25 स्थानों पर नगर पंचायत के साथ स्वयंसेवी संगठनों ने भी अलाव जलवाने शुरू कर दिए हैं। मेंडू, सादाबाद, सहपऊ आदि क्षेत्रों में गैस वाले अलाव लोगों को राहत दे रहे हैं।

अभी और बढ़ेगी सर्दी

दिन में निकली धूप को देखकर ठंड से राहत मिलने की संभावना बादलों देखकर ज्यादा देर नहीं टिक सकी। बादलों ने आसमान में डेरा डालते हुए आने वाले दिनों की तस्वीर पेश कर दी। इससे लग रहा है ठंड दो चार दिन में और विकराल रूप धारण कर सकती है। बादलों को देखकर आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं। इससे किसानों के चेहरों परेशानी झलकने लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.