Move to Jagran APP

बेकाबू ट्रक ने टेम्पो और बाइक को रौंदा, चार मरे

सासनी में हुआ दर्दनाक हादसा दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत दो महिलाओं ने मेडिकल में दम तोड़ा ब्लर्ब- चचेरी बहन की सगाई करने साढ़ू के साथ सासनी जा रहा था बाइक सवार हादसे के बाद टली सगाई

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 11:37 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 11:37 PM (IST)
बेकाबू ट्रक ने टेम्पो और बाइक को रौंदा, चार मरे
बेकाबू ट्रक ने टेम्पो और बाइक को रौंदा, चार मरे

जासं, हाथरस : अलीगढ़-आगरा हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बेकाबू ट्रक ने टेम्पो और बाइक सवारों को रौंद दिया। ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेम्पो सवार गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं में से दो ने देर रात मेडिकल कालेज, अलीगढ़ में दम तोड़ दिया।

loksabha election banner

बेकाबू ट्रक अलीगढ़ से हाथरस की ओर जा रहा था। पराग डेयरी के पास ट्रक ने पहले आगे चल रहे टेम्पो को टक्कर मारी। फिर ट्रक चालक थोड़ी दूर जाकर सामने से आ रहे बाइक सवार राजू (35) पुत्र नन्ने निवासी गांव जलालपुर, हाथरस जंक्शन व उनके साढ़ू राजुद्दीन (45) पुत्र शमशुद्दीन निवासी कपरई, जलेसर एटा को रौंद दिया। राजू अपनी चचेरी बहन खुशबू का रिश्ता पक्का करने न्यू बिजलीघर, कॉलोनी सासनी जा रहे थे। ट्रक से कुचलकर दोनों बाइक सवारों के शव क्षत-विक्षत हो गए। उनकी बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती गई।

सूचना पाकर सीओ रामशब्द यादव, एसडीएम हरीशंकर यादव और एचएचओ शैलेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने टेम्पो सवार घायल उमा (50) पत्नी जितेंद्र वाष्र्णेय व उनकी भतीजी भारती (30) पत्नी भोला वाष्र्णेय निवासी सासनी, लक्ष्मी पत्नी भूपेंद्र निवासी जैनीपुरी सासनी व रानी पत्नी मुकेश निवासी बिजलीघर सासनी को हाथरस जिला अस्पताल भिजवाया। चारों को गंभीर हालत में रेफर किया गया था, जिनमें से उमा और भारती ने शुक्रवार देर रात अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।

हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार राजुद्दीन के बेटे यूनिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसएचओ शैलेंद्र सिंह के अनुसार ट्रक की ओवर स्पीड के कारण हादसा हुआ है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। फीरोजाबाद का चालक भी हिरासत में है। खड़े ट्रक में टक्कर के

बाद गड्ढे में फंसा ट्रक

बेकाबू ट्रक घटना स्थल से करीब सात किलोमीटर दूर हाथरस के दयानतपुर के पास एक खड़े ट्रक में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया। चालक और हेल्पर ट्रक छोड़कर भाग गए। खड़े ट्रक के चालक ने भी उक्त ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। शराब के नशे में था ट्रक चालक

एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया चालक जयप्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी धर्मपुर पचोखरा, फीरोजाबाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह शराब के नशे में था। उससे पूछताछ की जा रही थी। चालक का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

खुशियों पर मातमी ग्रहण, टली सगाई

धरी रह गईं समारोह की तैयारियां, मचा कोहराम संसू, सासनी : खुशी-खुशी बहन की शादी पक्की (सगाई) करने जा रहे राजू की हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सासनी में सगाई समारोह की तैयारियां धरी रह गईं। परिवार के दो लोगों की मौत के बाद सगाई का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

थाना हाथरस जंक्शन के गांव जलालपुर निवासी राजू की चचेरी बहन खुशबू के लिए घरवालों ने न्यू बिजलीघर कॉलोनी सासनी निवासी अब्दुल के बेटे शहजाद को पसंद किया था। शुक्रवार को ही उसकी सगाई थी। इसी के सिलसिले में राजू सासनी जा रहे थे। साथ में उनके साढ़ू राजुद्दीन भी थे। अन्य परिवारीजन और रिश्तेदारों को दूसरे वाहनों से पहुंचना था। इधर, लड़के वालों के यहां दावत की तैयारियां चल रही थीं। भट्ठी लगाई गई थी। शाम को पांच बजे के करीब जैसे ही हादसे की खबर मिली तो कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया। कुछ लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े। दोनों लोगों की मौत की जानकारी के बाद तो सभी लोग फूट-फूटकर रोने लगे। घटना के बाद मची चीत्कार

बेकाबू ट्रक ने हाईवे पर जो तांडव मचाया उसे देखकर हर कोई सहम गया। क्षत विक्षत शव देख लोग सिहर उठे। टेम्पो सवार घायल भी बुरी तरह तड़प रहे थे। हर तरफ चीत्कार मची हुई थी। काफी देर तक आवागमन रुका रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारु कराया। मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार देखकर अन्य लोग भी द्रवित हो उठे। पराग डेयरी में बनी अस्थाई गोशाला के कर्मचारियों ने मौके पर आकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने में मदद की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.