Move to Jagran APP

पटाखा बाजारों की आग से 'झुलसे' दो चौकी प्रभारी

टीम जागरण हाथरस सिकंदराराऊ के गांव कचौरा व सादाबाद के गांव बिसावर में आतिशबाजी की

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 12:05 AM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 12:05 AM (IST)
पटाखा बाजारों की आग से  'झुलसे' दो चौकी प्रभारी
पटाखा बाजारों की आग से 'झुलसे' दो चौकी प्रभारी

टीम जागरण, हाथरस : सिकंदराराऊ के गांव कचौरा व सादाबाद के गांव बिसावर में आतिशबाजी की दुकानों में आग लगने के मामलों में दोनों थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों में 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कचौरा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व बिसावर चौकी इंचार्ज संजयपाल सिंह राघव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हादसे के बाद जिले में पुलिस सतर्क रही तथा रिहायशी इलाकों में फड़ नहीं लगने दी गई।

loksabha election banner

सिकंदराराऊ : कचौरा अग्निकांड में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने रिपोर्ट लिखाई है कि शनिवार को वह हमराह पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे ही कचौरा रामलीला मैदान में पहुंचे तो दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली कि कचौरा में कै नरा बैंक के सामने वाली खाली पडे़ ईदगाह मैदान में कुछ लोगों ने आतिशबाजी की दुकानें लगा रखी हैं, जहा फड़वालों व खरीदारों से झगड़ा हो रहा है। पटाखे जलाने से आतिशबाजी में आग लग गई है। इस सूचना पर कचौरा चौकी व कोतवाली से पुलिस को बुलाया गया। पटाखों की दुकानों में आग लगी हुई मिली। फड़ वालों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था। फड़ स्वामी दिलीप कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति व उसके दो साथियों ने मोलभाव के दौरान जलता हुआ पटाखा आतिशबाजी में फेंका है, जिससे आग लगी है। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम सुरजीत यादव पुत्र बलवीर यादव निवासी गाव नगला नौकस थाना सिकंदराराऊ बताया। उसने अपने साथियों के नाम प्रवीन यादव उर्फ सोविंद पुत्र संतोष यादव और अजीत पुत्र नामालूम, जो अपने नाना राजपाल सिंह के यहा रहता है। वैसे उसका निवास स्थान गाव नगला नौकस है। मोलभाव के कारण गुस्से में आग लगाई है। फड़ वालों से नाम पूछते हुए आतिशबाजी का लाइसेंस तलब किया तो उन्होंने अपने नाम दिलीप कुमार पुत्र जगदीश गुप्ता, महेंद्र सिंह पुत्र बाबू, आकाश खटीक पुत्र नामालूम, विजय प्रकाश पुत्र मोहनलाल, कल्लू सिंह पुत्र परदेसी, सत्यवीर पुत्र तेजपाल, चंद्रपाल पुत्र श्रीपाल, राजा बाबू पुत्र अशोक कुमार, सत्तू पुत्र बनवारी, भगवती पुत्र शोभाराम तेली, अजय पुत्र श्रीनिवास समस्त निवासीगण कचौरा दीपक पुत्र नीलम चौहान निवासी गाव नगला सरदार बताए तथा आतिशबाजी रखने तथा बेचने का लाइसेंस एवं अनुमति नहीं दिखा सके। इन लोगों ने बताया कि रसीद खा पुत्र रमजानी खा, इस्माइल पुत्र सत्तार खा निवासीगण कचौरा ने भू स्वामित्व का लाभ लेकर व सुबोध गुप्ता निवासी कचौरा के षड्यंत्र पर आतिशबाजी की दुकान में लगाई थी। अभियुक्त सुरजीत यादव ने आतिशबाजी की दुकानों में अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर आग लगाई गई।

कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपित सुरजीत यादव को मौके से गिरफ्तार करजेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

चौकी पर हंगामा व पथराव में 36 लोगों पर मुकदमा

कचौरा चौकी पर हंगामा व पथराव करने पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए 35 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि हेड कास्टेबल प्रमोद सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चौकी बैठे राजकीय कार्य का समाधान कर रहे थे तभी सोनू निवासी नगला सरदार के अलावा 35 अज्ञात नाम व पता लोग पुलिस चौकी के गेट पर अपने हाथों में लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर लेकर घुस आए। ईदगाह की जगह में आतिशबाजी की दुकानों में लगी आग के विरोध में पथराव करने लगे और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। पुलिस ने चौकी परिसर में सुरक्षा का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित लोगों की पहचान करने में जुट गई है।

सादाबाद : बिसावर के सहकारी संघ स्थित मैदान में हुए हादसे में एसएचओ सादाबाद जगदीशचंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। यहां काफी संख्या में दुकानें जलकर राख हुईं। दुकानदार व ग्राहकों के दुपहिया वाहन भी जल गए। एसएचओ ने विस्फोटक अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें जनक सिंह, मुकेश, जयंता चैधरी, जितेंद्र, मोहन, बिप्पा सभी निवासी बिसावर, मुकेश, करन सिंह, राहुल, सतीश सभी निवासी नगला छत्ती, राकेश निवासी बहेरा, गढ़ी अंता, राजवीर निवासी टीकेत व डीएम बनिया को नामजद किया गया। इनके अलावा आठ दुकानदार अज्ञात में हैं। विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9 तथा 9बी के तहत कार्रवाई हुई है। हादसे के बाद चेती पुलिस

सादाबाद : उपनिरीक्षक ओमकार सिंह ने चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास फड़ लगाकर आतिशबाजी बिक्री करते समय राहुल कुमार पुत्र रामबाबू निवासी सुभाष गली से आतिशबाजी बिक्री का अनुमति पत्र मांगा। मौका पाकर दुकानदार मौके से भाग गया। इसके फड़ से फुलझड़ी, रॉकेट, फिरकी, अनार, मुर्गा छाप पटाखे, आवाज बम, अनार बम सहित काफी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की। वहीं दूसरी ओर बहरदोई चौकी इंचार्ज रामदास पचौरी ने भी गांव आरती पर अपने घर के सामने फड़ लगाकर पटाखे बेचते समय संतोष कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी आरती से अनुमति पत्र मांगा। वह अनुमति पत्र नहीं दिखा सका। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेते हुए उसके पास रखी फुलझड़ी, फिरकी, दीवार बम, सीता-गीता बम, सुतली बम, मुर्गा छाप पटाखे आदि जब्त किए। बिसावर की तरह मई, कुरसंडा, नौगांव, कजरौठी, ऊंचागांव आदि क्षेत्रों में दुकानें लगाई गई थीं, जिनकी कोई अनुमति नहीं थी। इन सभी पर कार्रवाई की गई। दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया। कुछ हिदायत देकर छोड़ा गया।

-- इनका कहना है

प्रथम ²ष्टया लापरवाही पाए जाने पर कचौरा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजीव कुमार, सीओ, सिकंदराराऊ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.