Move to Jagran APP

ईश्वर की सच्ची भक्ति है, जरूरतमंदों की सेवा

शहर से देहात तक सेवा में जुटे समाजसेवी भोजन के साथ गरीबों तक पहुंचा रहे राशन

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 12:32 AM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 06:03 AM (IST)
ईश्वर की सच्ची भक्ति है, जरूरतमंदों की सेवा
ईश्वर की सच्ची भक्ति है, जरूरतमंदों की सेवा

संवाद सहयोगी, हाथरस : ईश्वर की सच्ची भक्ति है गरीबों की सेवा। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवियों ने लॉक डाउन से प्रभावित गरीब व असहाय लोगों की मदद का सिलसिला जारी रखा है। सामाजिक व राजनीतिक संगठन लगातार भोजन के पैकेट व राशन का वितरण जरूरतमंदों को कर रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक स्वयंसेवियों द्वारा लोगों की सेवा की जा रही है।

loksabha election banner

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय वाटर व‌र्क्स पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भी अय्यापुर, नगला बेलन शाह, विक्रांतनगर, वाटर व‌र्क्स, आर्य नगर ढकपुरा आदि क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर व ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा वासुदेव माहौर आदि मौजूद थे। आंबेडकर पार्क में जरूरतमंद लोगों के लिए आटा, आलू, तेल, नमक आदि वितरण किया गया। इस मौके पर शारीरिक दूरी का भी ध्यान दिया गया। बीएसपी कार्यकर्ता साहब सिंह, राकेश देवी आदि उपस्थित थे। विधायक ने भोजन के

साथ दी आर्थिक मदद

संसू, सिकंदराराऊ : ग्राम बिसाना में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने गुरुवार को तमाम गरीबों को भोजन एवं सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ तरुण प्रताप सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष ओजवीर सिंह राणा, राहुल राणा आदि मौजूद थे। भूखे लोगों की सहायता के लिए ब्लेसिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने संयुक्तरूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानिया बरतने के लिए जागरूक किया। फाउंडेशन टीम द्वारा जलेसर रोड पर गरीब लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। खाद्य सामग्री मिलते ही गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर संस्थापक अमित चौहान, प्रभात शुक्ला, विमल उपाध्याय, वेद प्रकाश उर्फ नैना बघेल, आनंद पुंढीर, नीरज सिंह, प्रदीप चौहान मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी, दमदपुरा, बाल्मीकि बस्ती, गढी बुद्धू खा और गिहारा बस्ती में गरीब परिवारों में खाने के पैकेट वितरित किये गए। इस मौके पर प्रदीप गर्ग, निशान्त पण्डित, विनोद गुप्ता, वरुण माहेश्वरी, नीरज वैश्य, मनोज वाष्र्णेय, दिव्येश वाष्र्णेय, आशीष शर्मा, शशाक वाष्र्णेय, शुभम वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, राधे वाष्र्णेय थे। आयुर्वेद कर्मियों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

संसूं, सिकंदराराऊ : जीवन आयुर्वेद भवन नगला सरदार कचौरा में गुरुवार को कोरोना महामारी के संक्त्रमण के प्रति क्षेत्रीय लोगों तथा कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर संक्त्रमण से बचाव हेतु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क तथा सैनिटाइजर एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। जीवन आयुर्वेद भवन के स्वामी राम अवतार सिंह चौहान ने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। इसके लिए शारीरिक दूरी और हाथ धोने इत्यादि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एमडी मुकेश चौहान, योगेश परमार, सतीश चौहान, विमल परमार, विपन चौहान, अखिलेश सिंह, राजकुमार, लक्ष्मी देवी, तरुण चौहान, अनुज चौहान, राजा ,पुनीत,अजय, अजीत, राज किशोर ,पप्पू, दुर्गा,मंगल, शेर सिंह मौजूद थे। --------------- व्यापारियों ने सीएम रिलीफ फंड

को दिए 13 हजार 4 सौ रुपये

संसू, सादाबाद : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में गुरुवार को 13 हजार 4 सौ रुपये का योगदान दिया। व्यापार मंडल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, नगर अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और चेयरमैन रविकांत अग्रवाल के नेतृत्व में बालाजी एंटरप्राइजेज व शुभम फर्नीचर ने 51-51 सौ, शांति ट्रेडर्स ने 11 सौ तथा बीएस प्रोविजन स्टोर से 21 सौ रुपये के चेक एसडीएम राजेश कुमार को सौंपे गए। इस मौके पर अमित वर्मा बंटू ,सुधीर गर्ग, मनोज अग्रवाल, शशि कुमार,आदि लोग उपस्थित थे। संस्था फंड से सदस्यों को

मिलेंगे दो- दो हजार रुपये

संसू, सासनी : दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को सदस्यों को सहयोग के रूप में दो-दो हजार रुपये की धनराशि संस्था फंड से देने का निर्णय लिया है। यह धनराशि लॉक डाउन के चलते राहत स्वरूप दी जाएगी। संस्था फंड से अधिवक्ताओं की गुजर बसर हेतु मदद की जा रही है। इस मौके पर अध्यक्ष देवजीत शर्मा, मनवी सिंह वाल्यान, पीके सिंह, धर्मवीर सिंह, भवर पाल सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.