Move to Jagran APP

समस्या निदान की उम्मीद पर आश्वासन का मरहम

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 06:22 AM (IST)
समस्या निदान की उम्मीद पर आश्वासन का मरहम
समस्या निदान की उम्मीद पर आश्वासन का मरहम

जागरण टीम, हाथरस : फरियादियों की समस्या के निस्तारण के लिए जिले की चारों तहसीलों पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां ज्यादातर को आश्वासन का मरहम मिला। तहसील सदर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शिकायतें सुनीं। कुल 184 शिकायतों में से केवल दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। यहां एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीडीओ राम भरोसा, एसडीएम सदर नितीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

loksabha election banner

इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में बताया। वहां पीडी अश्वनी कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर, डीडीओ अवधेश कुमार यादव, बीएसए हरीशचन्द्र, डीएचओ गमपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सीवी सिंह, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, डीएसओ सुरेंद्र यादव, जिला द्विव्यांगजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल आदि मौजूद रहे। फरियादियों का दर्द

एक साल पूर्व हुए सड़क हादसे में पैर में गंभीर चोट लगी थी। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं। सिर्फ आश्वासन मिलता है।

बहोरी सिंह, लहरा दो साल से लगातार चक्कर काट रहा हूं। गांव में खाद के गढ्डों पर अतिक्रमण कर लिया है। कई बार शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सोरन सिंह, गांव बघना रमनपुर आंबेडकर पार्क के निकट गली में अवैध रूप से छज्जा निकाल लिया है। इसकी शिकायत की है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित मेरे और बच्चों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा सकता है।

लरमा देवी, रमनपुर

फोटो- 10

राशन डीलर पर अभद्र व्यवहार का आरोप

संपूर्ण समाधान दिवस में गांव नगला मोती, नगला तरा व नगला अहीर के ग्रामीण पहुंचे। इसमें शामिल महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान विक्रेता मनमानी करता रहता है। धारकों को एक वर्ष से मिट्टी का तेल वितरण नहीं किया गया है। यूनिट के अनुसार कभी राशन नहीं दिया जाता है। शिकायतकर्ताओं में मोहन सिंह, धर्मेद्र कुमार, रमेश, मोहन, हरेंद्र, मेघ सिंह, ब्रजमोहन, लखमीचंद्र, नत्थू सिंह, रामजीलाल, आलोक आदि लोग उपस्थित थे। शिक्षकों के अभाव में नहीं हो रही पढ़ाई

फोटो : 21, 22

संवाद सूत्र, सादाबाद : सीस्ता स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षकों के अभाव के चलते पढ़ाई प्रभावित बो रही है। गांव सीस्ता के कुछ अभिभावकों के संग दर्जनों छात्र-छात्राएं एसडीएम ज्योत्सना बंधु से मिले। बताया कि कालेज में करीब 300 विद्यार्थी हैं, जिन पर सिर्फ अध्यापिकाएं हैं। इनमें एक प्रधानाचार्या का चार्ज संभालती हैं।

उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्र राहत दिलाए जाने का आश्वासन दिया। मथुरा रोड के रहने वाले विकास गौतम पुत्र अशोक गौतम ने फिर से अधूरे नाले निर्माण की शिकायत की। बताया गया कि करीब आठ माह से नाला निर्माण अधूरा पड़ा है। नाले में जमा निष्प्रयोज्य जल के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व और खंड विकास कार्यालय संबंधी 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। कुल 175 शिकायतों में से सिर्फ दो ही शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

-- 50 शिकायतों में तीन का निस्तारण

फोटो : 23

सासनी : तहसील परिसर में समाधान दिवस में एडीएम अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम हरीशंकर यादव एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के सामने 50 शिकायतें आईं। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। वहां एबीएसए पवन कुमारी, एसडीओ नागेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत भूप सिंह, सीडीपीओ राहुल वर्मा, कानूनगो शिवा यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.