Move to Jagran APP

18 केंद्रों पर होगी टीजीटी व प्रवक्ता पद की परीक्षा

टीजीटी व प्रवक्ता पद के लिए अगले महीने परीक्षा होगी। इसके लिए शहर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें नौ हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 04:52 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 04:52 AM (IST)
18 केंद्रों पर होगी टीजीटी व प्रवक्ता पद की परीक्षा
18 केंद्रों पर होगी टीजीटी व प्रवक्ता पद की परीक्षा

जासं, हाथरस : टीजीटी व प्रवक्ता पद के लिए अगले महीने परीक्षा होगी। इसके लिए शहर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें नौ हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। टीजीटी की परीक्षा सात व आठ अगस्त व प्रवक्ता पद की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने बताया कि प्रवक्ता पद के लिए पीबीएएस इंटर कालेज हाथरस, सरस्वती इंटर कालेज हाथरस, श्री अक्रूर इंटर कालेज हाथरस, रामबाग इंटर कालेज हाथरस, सेठ हरचरनदास ग‌र्ल्स इंटर कालेज हाथरस, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कालेज हाथरस, डीआरबी इंटर कालेज हाथरस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टीजीटी के लिए पीबीएएस इंटर कालेज हाथरस, सरस्वती इंटर कालेज हाथरस, श्री अक्रूर इंटर कालेज हाथरस, डीआरबी इंटर कालेज हाथरस, सुखविन इंटर कालेज नवीपुर, महात्मा गांधी इंटर कालेज, लाला का नगला, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स इंटर कालेज, सेठ हरचरन दास ग‌र्ल्स इंटर कालेज हाथरस, आरसीए ग‌र्ल्स इंटर कालेज, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कालेज हाथरस, रामबाग इंटर कालेज इंटर कालेज हाथरस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवक्ता पद में 3500 अभ्यर्थी व टीजीटी के लिए 5500 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। शांति से हुई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

prime article banner

जासं, हाथरस : डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं बुधवार को शांति से हुईं। किसी परीक्षा केंद्र से कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। विश्वविद्यालय के सचल दल ने छह कालेजों का निरीक्षण किया। डा. टीवीएस यादव ने बताया कि सचल दल परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। बुधवार को बीएससी बाटनी, बीए, एमए के विभिन्न विषयों की परीक्षा तीन पालियों में हुई। सचल दल में बागला कालेज से डा. सत्यदेव पचौरी, डा. डीके दीक्षित, व डा. महेश ने निरीक्षण किया। पुरदिलनगर में श्री मूलचंद्र बालिका महाविद्यालय व मां गंगा कालेज आफ एजुकेशन पुरदिल नगर में परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं। प्राचार्य डा. मंजूलता कुशवाह ने बताया कि कोविड की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। परीक्षा से पूर्व सभी छात्र छात्राओं को सैनिटाइज कराने के साथ मास्क का वितरण किया तथा शारीरिक दूरी के साथ सीटिग प्लान किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.