Move to Jagran APP

बच्चों की खुशी के लिए शिक्षकों ने किया डांस

बाल दिवस पर स्कूलों में याद किए गए चाचा नेहरू, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि आयोजन -भारत के पहले प्रधानमंत्री की याद में स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम -डीपीएस हाथरस में बेबी शो का बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:13 AM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:13 AM (IST)
बच्चों की खुशी के लिए शिक्षकों ने किया डांस
बच्चों की खुशी के लिए शिक्षकों ने किया डांस

संवाद सहयोगी, हाथरस : देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। बुधवार को शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। बच्चों की खुशी की खातिर गुरुजनों ने डांस किया। गाना गाया और चाकलेट भी बांटा।

loksabha election banner

दिल्ली पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब हाथरस के तत्वावधान में बेबी शो का भव्य आयोजन किया गयास जिसमें आठ वर्ष तक की आयु के प्रतियोगी बच्चों को तीन वर्गों में रखा गया था। विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हाथरस अरुण जैन एवं रोटरी क्लब के सदस्य डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. विनोद सक्सेना ने दीप जलाया। बच्चों ने अलग-अलग गु्रप में रैम्प पर जलवा बिखेरा। निर्णायक आरडी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता कौशल व एमडी सीनियर पैड्रिटिशियन डॉ. अनिल गुप्ता थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। प्रधानाचार्य नीना चक्कु ने धन्यवाद दिया। एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रबंधक आरपी कौशिक, पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त, कुमुद गुप्त आदि की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम हुआ। बागला कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम वाष्र्णेय की मौजूदगी में कार्यक्रम हुए। लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति की सदस्य संध्या उपाध्याय व प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। ब्राइट कैरियर पब्लिक में स्कूल के कोषाध्यक्ष यदुवीर ¨सह, स्कूल प्रधानाचार्य सुनील पचौरी, उप प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में जानकारी दी। जीपीएस इंटरनेशन स्कूल में प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, कोआर्डिनेटर नेहा, अंकित, आशीष आदि मौजूद थे। आरपीएम स्कूल में बाल मेला लगा जिसका उद्घाटन भाजपा नेता डा. उमाशंकर शर्मा ने किया। सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य फादर डा. राबर्ट वर्गिस ने कहा यह दिन सभी बच्चों को आनंदित रहने का दिवस है। आरबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरसान में भी रंगारंग कार्यक्रम हुआ। प्रतियोगिताएं भी हुईं। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रतियोगिताएं हुईं। सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में हुए कार्यक्रम के दौरान महिला थाना हाथरस से एसआई साधना ¨सह, प्रतीक्षा शर्मा, कंचन यादव एवं सीमैक्स स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर, आगरा मार्ग पर भारतीय पुरातन छात्र परिषद हाथरस की ओर से कार्यक्रम हुआ।

हाथरस : मितनपुर में बच्चो की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। एसबीएम चिल्ड्रेंस एकेडमी में बलून रेस, कैंडल रेस, म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, जलेबी रेस व लंगड़ी रेस आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने खूब मस्ती की। सहपऊ के गांव नगला सलेम में श्री बजरंग इंटर कॉलेज में भी रंगारंग कार्यक्रम हुए। वासबित्ता के आरके त्यागी इंटर कॉलेज में बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सासनी : केएल जैन इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज, विद्यापीठ इंटर कालेज, दयानंद बाल विद्यालय, यूनियन पब्लिक स्कूल एवं रोटरी क्लब ने बाल दिवस का शानदार आयोजन किया। गीतांजलि इंटर कालेज, प्रकाश एकेडमी, सीमैक्स इंटर नेशनल स्कूल, मुंशी गजाधर ¨सह इंटर कालेज कौमरी, लवकुश इंटर कालेज ततारपुर, केडीपी पब्लिक स्कूल रुदायन, चाणक्य पब्लिक स्कूल एवं परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में भी नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सादाबाद : प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी में खेलकूद प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक अमित प्रताप ¨सह की देखरेख में हुई। माया राजेन्द्र महाविद्यालय में गोष्ठी हुई। एमजे पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता हुई। सेंट वीएमडीएस पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल हुए। डीसी पब्लिक स्कूल व एनएल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आरबीएस इंटर कालेज में प्रतियोगिता हुई। मॉडल प्राइमरी स्कूल बिसावर, नगला शेखा के रोशनलाल इंटर कालेज, सादाबाद इंटर कालेज में भी नेहरू की जयंती मनाई गई।

संसू, सिकंदराराऊ : देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कांग्रेसियों ने यशोदा भवन स्थित काग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी में श्रद्धांजलि दी तो स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए।

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरजादा की अध्यक्षता व राजीव शर्मा के संचालन में हुई गोष्ठी में पीसीसी सदस्य जगतवर्ती पाठक, नगराध्यक्ष हसीन खा, शाकिर कुरैशी आदि मौजूद थे।

शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने बाल दिवस की अहमियत बताई। टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक किशनवीर सिंह एवं प्रधानाचार्या डा. रंजना कुमार ने नेहरू को श्रद्धांजलि दी। ग्राम फुलरई के प्रभा इंटर कॉलेज में बाल काव्य गोष्ठी हुई। देवेन्द्र दीक्षित शूल, समाजसेवी हरपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचौरा में में पंडित नेहरू के आदशरें पर चलने की अपील की गई।

पुरदिलनगर : अवर नेशनल पब्लिक स्कूल में बाल मेला लगा। एसएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दिनेश शर्मा स्नेही ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.