Move to Jagran APP

कांग्रेस के जोश के साथ सपा का दिखा दम

हाथरस : सिकंदराराऊ में काग्रेस के आह्वान पर किए गए भारत बंद के तहत सिकंदराराऊ में भी मिला

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 12:00 AM (IST)Updated: Tue, 11 Sep 2018 12:00 AM (IST)
कांग्रेस के जोश के साथ सपा का दिखा दम
कांग्रेस के जोश के साथ सपा का दिखा दम

हाथरस : सिकंदराराऊ में काग्रेस के आह्वान पर किए गए भारत बंद के तहत सिकंदराराऊ में भी मिला जुला असर ही रहा। बाजार तक तक बंद रहे, जब तक धरना-प्रदर्शन चला और पुलिस मौजूद रही। बाद में सामान्य की तरह दुकानें खुल गईं। बंद में कांग्रेस के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने भी खूब जोर दिखाया। सुबह से ही व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपनी दुकानें न खोलें।

loksabha election banner

काग्रेसियों ने तिराहा बाजार पर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया और जीटी रोड पर नारेबाजी की। एसडीएम अंजुम बी को ज्ञापन भी सौंपा। जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खां ने कहा कि डीजल-पेट्रोल एवं गैस की कीमतें केंद्र व प्रदेश सरकारों की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही हैं। महंगाई बढ़ने से गरीबों की हालत बदतर हो गई है। माल ढुलाई से लेकर सारा सामान महंगा हो गया है। युवा काग्रेस के लोकसभा प्रभारी निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद महंगाई आसमान छू रही है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है।

जिला महामंत्री अखलाक भारती एवं नगराध्यक्ष हसीन खा ने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है।

इस मौके पर अफजल कुरैशी, निखिलवर्ती पाठक, शाकिर कुरैशी, अखलाक भारती, अभितेश वाष्र्णेय, जाकिर फरीदी, राजीव शर्मा, हरीश वशिष्ठ, आतिफ कुरैशी, फैजल कुरैशी, तारिक कुरैशी, साहिब कुरैशी, आलोक यादव, सचिन यादव, अवनीश राजू, आसिफ सैफी, सुमित वर्मा, सैफ अली, हर्ष मालोनिया, पंकज कुमार, साबिर अली, संतोष वाल्मीकि, मुकेश चन्द्र, राशिद राइन, रोहित माहेश्वरी, आसिफ कुरैशी, रिजवान भारती, सुभान खां आदि मौजूद थे। इधर, धरना-प्रदर्शन के चलते सुबह से ही पुलिस ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाल मनोज कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम अंजुम बी ने धरना स्थल पर पहुंच कर काग्रेस नेताओं से ज्ञापन लिया।

इनसेट

सपाइयों का तहसील मुख्यालय पर धरना

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके उपजिलाधिकारी अंजुम बी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमवती यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष गिनेश यादव ने किया।

पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी में अंतर है। भाजपा झूठ की राजनीति करती है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों की पिट्ठू बनकर रह गई है। महंगाई की मार से आम आदमी बुरी तरह त्रस्त है। डीजल पेट्रोल की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बड़े-बड़े वादे करने वाले प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष गिनेश यादव ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। दोनों मोचरें पर यह सरकार विफल साबित हुई है।

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश का जनमानस उठ खड़ा हो गया है।

इस मौके पर तेजवीर सिंह सिसौदिया, सतीश यादव, सतेन्द्र दादा, बबलू सिसौदिया, अशोक प्रधान , राजाराम फौजी, विजेन्द्र सिंह जाटव, अमन वाष्र्णेय, मेहराज कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी, संजीव यादव, सतेन्द्र प्रधान, अशोक यादव प्रधान, राघवेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव, उमैर बेग, विपिन यादव, राजू यादव, शैलू यादव, शेखर पुण्ढीर, आदि मौजूद थे। प्राइवेट बस यूनियन ने किया चक्काजाम

सिकंदराराऊ-जलेसर प्राइवेट बस यूनियन ने भारत बंद के चलते चक्काजाम रखा। ऐसे में इस रूट पर प्राइवेट बसें नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पदाधिकारियों ने जलेसर अड्डे पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहां बस यूनियन के अध्यक्ष खेवेन्द्र सिंह जादौन, शाकिर, पप्पन, मुसर्रत अली, लोचन सिंह, मुस्ताक, सीलू, छोटू, प्रकाश चन्द्र, बाबी यादव, योगी ठाकुर, राजा, असलम, राधे श्याम, शिवा, वीरपाल सिंह, पवन कुमार, मुरली, हरीओम आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.