Move to Jagran APP

चार साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क

वार्ड नंबर पांच में समय से कूड़ा न उठने से लोगों को परेशानी -जर्जर विद्युत लाइनों से आए दिन होते है खंदारी गढ़ी में फॉल्ट -पुलियों के क्षतिग्रस्त होने से बरसात में हो जाता है जलभराव

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 01:20 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 01:20 AM (IST)
चार साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क
चार साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क

संवाद सहयोगी, हाथरस : वार्ड नंबर पांच के अंतर्गत आने वाले इलाकों में मिश्रित आबादी रहती है, लेकिन यहां कई इलाके ऐसे हैं, जहां के हालात गांवों से भी बदतर हैं। विद्युत तार जर्जर हालत में हैं जो कि हादसों को न्यौता दे रहे हैं। चार साल तक संघर्ष करने के बाद अब सड़क बनने की उम्मीद विष्णुपुरी के लोगों की जागी है। सफाई व्यवस्था भी कई इलाकों की राम भरोसे चल रही है। हादसे को न्योता दे

loksabha election banner

रहीं जर्जर लाइनें

वार्ड पांच से जुड़े खंदारी गढ़ी, नया नगला, विष्णुपुरी में कई जगह विद्युत लाइनें जर्जर हालत में हैं। बंच केबिल काफी नीची हो चुकी है। आए दिन इन लाइनों में फॉल्ट होते हैं, इसकी वजह से लोगों को अंधेंरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नई आबादी वाले इलाकों में विद्युत पोल काफी दूर हैं, लोगों को पोल तक केबल डालनी पड़ती है, जिसे बंदर आए दिन तोड़ देते हैं। दर्जनभर पुलिया क्षतिग्रस्त

पुलियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। नालियों में गंदा पानी उफान मारता है, जो सड़कों पर आ जाता है। जिसके कारण बिन बरसात के जलभराव की स्थिति बनी रहती है। पानी के रुक जाने के कारण नालियों का पानी घरों के अंदर प्रवेश कर जाता है। जिन लोगों के मकान नीचे हैं,उन्हें अधिक दिक्कतें होती हैं। खराब पड़े है हैंडपंप

नगर पालिका के द्वारा पानी की व्यवस्था है, लेकिन कई जगह पाइप लाइन पुरानी व जर्जर हो जाने के कारण उनमें लीकेज हो गए है। गंदा पानी नलों में आता है। इसके अलावा करीब आठ हैंडपंप पूरे वार्ड में खराब पड़े हैं,जो अभी तक रिबोर नहीं हो सके। नया हैंडपंप पूवे वार्ड में किसी भी स्थान पर नहीं लगाया गया। समरसेबिल के जरिए पानी की व्यवस्था लोग करते है। नहीं उठाया जाता कूड़ा

वार्ड में विष्णुपुरी, खंदारी गढ़ी, लेबर कॉलोनी आदि में कई स्थान ऐसे हैं, जहां नियमित लोगों के द्वारा कूड़ा डाला जाता है। पालिका की ओर से कूड़ा नियमित उठवाया जाता है लेकिन दोपहर में कूड़ा डालने के कारण पूरे दिन गाय व सूअर कूड़े को तितर-बितर करते रहते हैं। इसके कारण सफाई की जगह घरों के सामने गंदगी हो जाती है। कई स्थानों पर पालिका के सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं।

----- लोगों से बातचीत

मोहल्ले में जो बंच केबिल विद्युत विभाग में डलवाई थी, वो जर्जर हो चुकी है। आए दिन लाइन में फॉल्ट होने के कारण अंधेंरे में रहना पड़ता है। सफाई व्यवस्था भी क्षेत्र में नियमित नहीं होती है।

रौकी, खंदारी गढ़ी।

--

पिछले चार साल से सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। जिस वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। चार साल बाद अब जाकर सड़क मंजूर हुई है।

दर्शन ¨सह, विष्णुपुरी नालियां उफान मार रही हैं,सफाई कर्मचारी नियमित सफाई कार्य करने के लिए नहीं आते। जिस कारण बदबू में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि कई बार सभासद को बताया जा चुका है।

सालिग्राम, खंदारी गढ़ी। घर के सामने कूड़ा पड़ता है, जिस कारण बदबू पूरे दिन रहती है। बीमारियों के होने की संभावना बनी रहती है। कई बार सभासद से कहा जा चुका है, लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका।

सरोज ग्रोवर, लेबर कॉलोनी सभासद के बोल

वार्ड में करीब दो दर्जन क्षतिग्रस्त पुलिया हैं, जिनकी वजह से जलनिकासी नहीं हो पाती है। इनको सही कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बिजली की बेहतर व्यवस्था वार्ड में नहीं है, काफी दूर से केबिल डालकर कनेक्शन लोगों को लेने पड़े। विद्युत पोल लगवाने के लिए विद्युत विभाग से कहा जा चुका है। अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण हो सके। इसके लिए लगातार पालिका से पत्राचार किया जा रहा है।

नारायन लाल,सभासद वार्ड की वस्तुस्थिति

मतदाता 5856

आबादी 21000

---

वार्ड के क्षेत्र

- विष्णु पुरी

- प्रकाश टेक्सटाइल कॉलोनी

- नया नगला

- खंदारी गढ़ी

- लेबर कॉलोनी

- नेहरू कॉलोनी

- गंगा नगर

----

आज वार्ड छह में आएगी टीम

वार्ड नंबर छह में नाई का नगला आदि क्षेत्र आते हैं। जागरण की टीम रविवार को इस वार्ड से जुड़े इलाकों में जाएगी। जहां स्थानीय लोगों से समस्याओं को लेकर बातचीत की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.