Move to Jagran APP

42 साल बाद 60 फीसद के पार पहुंचा मतदान

इमरजेंसी के बाद 1977 के चुनाव में दर्ज किया गया था 61.95 फीसद मतदान दिखी लहर साल 2014 के मुकाबले इस बार 95 हजार ज्यादा मतदाता पहुंचे बूथों तक

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 01:48 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 01:48 AM (IST)
42 साल बाद 60 फीसद के पार पहुंचा मतदान
42 साल बाद 60 फीसद के पार पहुंचा मतदान

संवाद सहयोगी, हाथरस : मतदान के महाउत्सव में मतदाताओं का जोश गुरुवार को सिर चढ़कर बोला। हाथरस लोकसभा क्षेत्र में इस बार वर्षो पुराना रिकॉर्ड टूट गया और हाथरस का मतदान 60 फीसद से पार गया। 42 साल पहले 1977 में भी मतदान 60 फीसद के पार पहुंचा था। इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए आम चुनाव में मतदान 61.95 फीसद हुआ था। इससे पहले और बाद में कभी भी मतदान का प्रतिशत 60 के पार नहीं पहुंचा था। इस बीच नौ चुनाव गुजर गए। बीते चुनाव में मतदान 60 फीसद के करीब पहुंचते-पहुंचते रह गया था। तब 59.66 फीसद मतदान हुआ था। 1996 के चुनाव में सबसे कम 39.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

loksabha election banner

भाग्य विधाता साबित

होंगे 95 हजार मतदाता

हाथरस लोकसभा क्षेत्र के 95 हजार मतदाता इस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य विधाता साबित हो सकते हैं। बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 95 हजार ज्यादा मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचे हैं। भाजपा और गठबंधन के महामुकाबले में इनका मत निर्णायक साबित होगा।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 17.58 लाख थी। इनमें से 10.49 लाख लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था, जबकि इस बार चुनाव में 11.44 लाख मतदाता बूथों तक पहुंचे हैं। मतदाताओं की ज्यादा संख्या भाजपा की राह कुछ आसान करती नजर आ रही है। मालूम हो कि साल 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश दिवाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज सोनी को 3.27 लाख मतों के अंदर से हराया था। तब सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन तीसरे नंबर पर रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में तीनों प्रत्याशियों ने मिलकर 48 फीसद मत जुटाये थे। इस बार सपा, बसपा और रालोद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार भाजपा और गठबंधन में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। ज्यादा मतदान को भाजपा अपने पक्ष में मानकर चल रही है। साल 2014 में कुल मत-17.58 लाख

साल 2014 में पड़े मत-10.49 लाख

------

साल 2019 में कुल मत-18.57 लाख

साल 2019 में पड़े मत-11.44 लाख

------ साल-दर-साल का रुझान

वर्ष मतदान प्रतिशत

2019 61.65

2014 59.66

2009 45.10

2004 40.57

1999 41.08

1998 47.58

1996 39.02

1991 51.57

1989 51.37

1984 50.61

1977 61.95

1971 43.77

1967 54.42

1962 56.95

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.