Move to Jagran APP

कुदरत का कहर, जमींदोज हुए घर, लोग हुए घायल

-बारिश व तेज हवाओं के कारण दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त -मलबे में दबकर घायल हुए लोग, सादाबाद के कई गांव प्रभावित

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 12:53 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2019 12:53 AM (IST)
कुदरत का कहर, जमींदोज हुए घर, लोग हुए घायल
कुदरत का कहर, जमींदोज हुए घर, लोग हुए घायल

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में बारिश व तेज हवाओं के कारण सादाबाद के दर्जनभर गांवों के लोगों को भारी नुकसान हुआ है। टीनशेड व मकान की दीवार गिरने के कारण लोग घायल हुए हैं। गांव गढ़ी ख्याली में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। कई पेड़ भी धराशाई हो गए।

loksabha election banner

सोमवार को अचानक बिगड़े मौसम ने जगह-जगह तबाही मचा दी। सोमवार रात से मंगलवार तड़के तक बारिश व तेज हवाओं के कारण ग्रामीणों की सांसें अटकी रहीं। बिसावर क्षेत्र में मंगलवार को कई मकान, दुकान, टीन शेड आदि ध्वस्त हो गए। गढ़ी ख्याली में सोवरन ¨सह के मकान की दीवार गिर पड़ी। परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इसके अलावा अन्य जगह भी लोग घायल हुए हैं।

ये लोग हुए घायल : सोवरन ¨सह, सत्यवती देवी, लक्ष्मी, अंजलि व दुर्गेश, रामकटोरी, दीपक, राज बहादुर, ¨पकी निवासीगण गढ़ी ख्याली, सूरजमल निवासी सरौंठ सहित करीब आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हुए। गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनमें से कुछ को आगरा रेफर किया गया। इनका हुआ भारी नुकसान

सादाबाद : गांव गढ़ी ख्याली भुर्रका के सोवरन ¨सह, जगदीश, दीपक, सोरन ¨सह, ¨रकू, होशियार, ओमप्रकाश, ज्ञानेंद्र, रवि, विशंबर, प्रमोद, महीपाल, मुकेश, कृष्णवीर, गोपी, उदयवीर, श्रीमती, राकेश, पदम ¨सह, लखन ¨सह , दिगंबर, मुरारी, देवी ¨सह, बनी ¨सह, फिरोज, राजवीर आदि का नुकसान हुआ है। गांव नगला शेखा (बिसावर) में लाल ¨सह, कप्तान ¨सह, महावीर ¨सह का नुकसान हुआ। सुखवीर निवासी नगला छत्ती, बिसावर, सूरजमल निवासी सरौंठ को भी नुकसान हुआ। खेती पर पड़ा असर

सादाबाद : कृषि विशेषज्ञ एवं उन्नत किसान गौरीशंकर गौतम ने बताया कि ओलावृष्टि से आलू के किसान प्रभावित हुए हैं। आलू की खोदाई लेट होने के कारण गर्मी में भी आलू खराब हो सकता है। वहीं सरसों की फसल कटी पड़ी है। बरसात के कारण फलियां टूटने का खतरा बना हुआ है। बरसात होने के कारण खेतों में पूरी तरह से नमी हो गई है कहीं-कहीं जलभराव भी है, इससे आलू की फसल में नुकसान हो सकता है। बरसात से गेहूं की फसल को लाभ होगा। प्रधान ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सादाबाद : भारी ओलावृष्टि के बाद किसानों के मुंह से आह निकल रही है। निश्चित ही आलू, सरसों किसानों को नुकसान हुआ है। इसे लेकर बिसावर प्रधान चौधरी विजयपाल ¨सह ने किसानों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रधान ने फसलों को करीब 70 फीसदी नुकसान बताया है। किसानों की मांग है कि प्रशासन फसलों में हुये नुकसान का सही तरीके से आकलन कराए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.