Move to Jagran APP

गांव से नगर तक होगा भरपूर विकास : दिलेर

हाथरस सांसद बनने के बाद पहली बार सिकंदराराऊ पहुंचे राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि जनता ने अपना

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 12:19 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 12:19 AM (IST)
गांव से नगर तक होगा भरपूर विकास : दिलेर
गांव से नगर तक होगा भरपूर विकास : दिलेर

हाथरस : सांसद बनने के बाद पहली बार सिकंदराराऊ पहुंचे राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि जनता ने अपना भरपूर प्यार और स्नेह देकर मुझे सासद बनाया है। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहा की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। गाव से लेकर नगर तक विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी।

loksabha election banner

राजवीर दिलेर का मंगलवार को सीपीएस ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूलमालाएं, चादी का मुकुट, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेटकर जोशीला स्वागत किया। भद्रपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवदत्त वर्मा के संचालन में पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाधी का भी स्वागत हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि राजवीर के पिता किशनलाल दिलेर क्षेत्र से चार बार सासद चुने गए थे। ऐसे में राजवीर दिलेर भी क्षेत्र की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं और विकास कायरें को आगे बढ़ाने में सक्षम साबित होंगे।

पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाधी ने सासद को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। वहां कृष्ण कुमार राघव, बृजेश चौहान, तेजवीर सिंह सिसोदिया, उपेंद्र वा‌र्ष्णेय, सुनील शर्मा, मुकेश चौहान, योगेश परमार, देवेंद्र राघव, सेक्रेटरी सिंह यादव, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र दीक्षित शूल, विशाल वा‌र्ष्णेय, रितिक गुप्ता, प्रवीण वा‌र्ष्णेय, चंद्रवीर सिंह चौहान, नीरज वैश्य, रामदास वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन

संसू, पुरदिलनगर : सासद राजवीर सिंह दिलेर का कन्या इंटर कॉलेज में इंटर कॉलेज में स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने सासद को स्मृति चिह्न भेट किया। इस दौरान व्यापारियों ने सासद को जन समस्याओं से भी अवगत कराया। रेलवे अंडरपास को ऊंचा करने व मूंगा मोती व्यवसाय को जीएसटी मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। वहां पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसोदिया, संतोष पुंढीर, को-ऑपरेटिव डायरेक्टर नरेंद्र सिंह जादौन का भी स्वागत किया। मौके पर सुरेशचंद्र आर्य, संजीव जाखेटिया, गंगाराम कुशवाह, संतोष कुमार पाथौर, अनिल माहेश्वरी, बृजेश चौहान, वीरेंद्र शर्मा, गौरीशकर गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे। इधर, हाथरस-सिकंदराराऊ रोड स्थित पशुपति नाथ शीत ग्रह जैतपुर सलेमपुर में सासद का भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।

अधिकारियों से कहा, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

संसू, सिकंदराराऊ : सासद राजवीर दिलेर ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करके सिकंदराराऊ क्षेत्र के विकास कार्यक्रमों पर चर्चा की। दिलेर ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। विकास कायरें में गति लाएं। किसी प्रकार की लापरवाही व ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कायरें को पूरा करने के लिए शासन से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, उसके लिए मैं पूरा सहयोग करूंगा। वहां उपजिलाधिकारी रामजी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाधी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवदत्त वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेशम पाल सिंह, वीरेंद्र शर्मा, उपेंद्र वाष्र्णेय, चंद्रवीर सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, नैना बघेल आदि मौजूद थे।

पूर्व विधायक ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा ज्ञापन

संसू, सिकंदराराऊ : पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाधी ने सासद ज्ञापन देकर क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। गाधी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जयपुर लखनऊ एक्सप्रेस, अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस एवं बाद्रा रामनगर एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए। सिकंदराराऊ तहसील मुख्यालय है एवं नगर पालिका जलेसर, टाउन एरिया पुरदिलनगर, हसायन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में यात्री सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनें पकड़ते हैं। अभी स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 10 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक का भी स्टॉपेज न होने से जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बुकिंग विंडो की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने पंत चौराहा पर बस स्टॉप एवं भीड़भाड़ होने के कारण सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का भी आग्रह किया।

हसायन में स्वागत आज

हसायन : कस्बे से प्रथम आगमन पर सासद का दाऊजी मंदिर पर बुधवार शाम चार बजे स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्र प्रकाश माहौर एवं भाजपा के मंडल महामंत्री भगवान सिंह बघेल ने दी है। इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व हरीशंकर माहौर, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाधी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.