Move to Jagran APP

चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा

संवाद सहयोगी, हाथरस: शनिवार को आयोजित हुई सुबह और दोपहर की पाली में परीक्षा केंद्रों

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Feb 2018 12:40 AM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2018 12:40 AM (IST)
चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा
चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा

संवाद सहयोगी, हाथरस: शनिवार को आयोजित हुई सुबह और दोपहर की पाली में परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करके चार परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। सुबह हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 33740 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 25078 उपस्थित रहे, जबकि 8662 अनुपस्थित रहे। सचल दल ने खूबीराम स्मारक इंटर कॉलेज टीकरी कला में एक परीक्षार्थी को मॉडल पेपर से नकल करते हुए पकड़ लिया। इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय के द्वितीय पेपर में 131 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 110 उपस्थित रहे,21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में भौतिक विज्ञान विषय के द्वितीय पेपर की परीक्षा थी। कुल 25996 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 19439 उपस्थित रहे, जबकि 6557 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विद्या देवी इंटर कॉलेज कोटा में एक परीक्षार्थी को सचल दल प्रभारी बहोरन लाल ने नकल करते हुए पकड़ा। दीपचंद्र इंटर कॉलेज नौगंवा और कर्ण ¨सह इंटर कॉलेज तसींगा में एक-एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों ने पकड़ा। बहीखाता लेखाशास्त्र के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 320 उपस्थित रहे, जबकि चार परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

loksabha election banner

पेपर देते वक्त छात्रा हुई बेहोश

सहपऊ क्षेत्र के रामेती इंटर कॉलेज सेदरिया में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में छात्रा शालिनी अचानक बेहोश हो गई। केंद्र संचालकों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी बुला लिया। करीब आधा घंटे बाद जाकर छात्रा को होश आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.