Move to Jagran APP

सीबीएसई के छह केंद्रों पर 4268 देंगे परीक्षा

इंटरमीडिएट के 1769 तथा हाईस्कूल के 2499 परीक्षार्थी शामिल होंगे

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Feb 2019 01:12 AM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 01:12 AM (IST)
सीबीएसई के छह केंद्रों  पर 4268 देंगे परीक्षा
सीबीएसई के छह केंद्रों पर 4268 देंगे परीक्षा

संवाद सहयोगी, हाथरस : दो मार्च से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। छह परीक्षा केद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 4268 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सादाबाद व सिकंदराराऊ तहसील में भी एक-एक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

loksabha election banner

यूं तो 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है, लेकिन मुख्य परीक्षा मार्च में शुरू होगी। दो मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने कड़े नियम परीक्षा केंद्रों पर कर दिए हैं। बिना यूनीफार्म के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में दाखिल नहीं हो सकेगा। इंटरमीडिएट के 1769 तथा हाईस्कूल के 2499 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

किस केंद्र पर किस स्कूल

के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

आरपीएम इंटर कॉलेज पर लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल, आरबीएस मुरसान व डीएलपी स्कूल मुरसान तथा सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, रूहेरी, यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी, बलवंत ¨सह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेमपुर, सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल व अमोलचंद पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थी पेपर देंगे।

राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, आरपीएम कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अमोलचंद पब्लिक स्कूल सिकंदराराऊ में जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली और राजकमल पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद में सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बीएस पब्लिक स्कूल, डीपी पब्लिक स्कूल, बाबा श्यौदान ¨सह पब्लिक स्कूल, संत मारुति पब्लिक स्कूल, एमजे पब्लिक स्कूल, एसपीएसवी पब्लिक स्कूल, नरायन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ग्लोरी गार्डन पब्लिक स्कूल, एसबी पब्लिक स्कूल, संत का‌िर्ष्ण पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसएसडी पब्लिक स्कूल में सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, साईमा मंसूर पब्लिक स्कूल परसारा और डीपीएस हाथरस के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों की स्थिति

परीक्षा केंद्र, 10वीं के, 12वीं के

आरपीएम कॉलेज, 266, 317

सेंट फ्रांसिस, 622, 385

राजेंद्र लोहिया, 599, 425

एपीएस सि.राऊ, 89, 146

सेंट विवेकानंद, सादाबाद, 550, 240

एसएसडी स्कूल, 373, 256

(स्कूलों से प्राप्त जानकारी के अुनसार)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.