Move to Jagran APP

उपद्रव में 21 को जेल भेजा

संवाद सूत्र सिकंदराराऊ (हाथरस) मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में ईद पर बुधवार को महिला से बाइक ट

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Jun 2019 11:52 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2019 11:52 PM (IST)
उपद्रव में 21 को जेल भेजा
उपद्रव में 21 को जेल भेजा

संवाद सूत्र, सिकंदराराऊ (हाथरस) : मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में ईद पर बुधवार को महिला से बाइक टकराने के बाद हुए बवाल के बाद कोतवाली में भी उपद्रव, पथराव व मुंशी की वर्दी फाड़ने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के अलावा कोतवाली के मुंशी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली के मुंशी की रिपोर्ट में जेल गए 21 लोगों के अलावा 40-50 अज्ञात भी आरोपित हैं।

loksabha election banner

मुंशी चैतन्य प्रकाश ने रिपोर्ट में कहा है कि वह बुधवार को कोतवाली में कार्य कर रहे थे, तभी एक राय होकर अवैध हथियार, लाठी-डंडे, पत्थर, तमंचे लहराते हुए 40-50 लोग आए और गाली गलौज करने लगे। उपद्रवियों ने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपस में मारपीट करते हुए आवागमन भी बाधित किया। आरोपितों ने उनकी वर्दी फाड़ दी तथा सरकारी कार्य मे बाधा डाली। कोतवाली में पथराव भी किया, जिससे सरकारी सम्पत्ति की क्षति हुई है। पुलिस ने मोहम्मद मुशीर पुत्र मोहम्मद हाजी चमन, मोहम्मद जहीर पुत्र मोहम्मद नसरुद्दीन, मुस्तकीम पुत्र भूरा, फजलू पुत्र यूसुफ, नूरहसन पुत्र अल्लानूर, जमील, मोहम्मद फरीद पुत्रगण इब्राहीम, आरिफ पुत्र मोहम्मद शाकिर, वसीम, नीटू पुत्रगण मोहम्मद मुशीर, फरीद, मोहम्मद सरफराज, परवेज पुत्रगण अब्दुल जब्बार, अफजल पुत्र अनवार, नदीम पुत्र यामीन, हसनैन पुत्र अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अरमान पुत्र वारिस, जियाउल मुस्तफा पुत्र मोहम्मद सगीर, शहबाज पुत्र परवेज, सुभान पुत्र सिंधी निवासीगण मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी व नवेद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया।

एक पक्ष से 17 नामजद व

अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

नूरहसन पुत्र अल्लानूर ने 17 नामजद व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया है कि बुधवार को उनकी माँ साबिरा उर्फ कल्लो ईद पर अपने चाचाओं से मिलने उनके घर जा रही थीं, तभी मोहल्ले के अब्दुला पुत्र सगीर के साथियों ने बाइक टक्कर मार दी, विरोध करने पर मारपीट की।

उनकी माँ ने इस मामले से सगीर की मामी को अवगत कराया तो उन्होंने सगीर को बातें बढ़ा-चढ़ाकर बताई जिसपर फसाद हुआ। फिर मोहल्ले के ही अब्दुल्ला पुत्र सगीर, नदीम, सगीर, समीर, अय्यूब पुत्रगण यासीन, सरताज पुत्र जब्बार, हासिम, नाजिम, कासिम पुत्रगण मुन्ना, अफजल पुत्र अनवार, सरफराज पुत्र जब्बार, शकील, भूरा पुत्रगण इब्राहीम, वसीम, शानू पुत्रगण भूरा, समीर अहमद, अब्दुल गफ्फार व अन्य अज्ञात एकराय होकर उनपर हमला किया। लाठी से मारपीट करने के साथ जान से मारने की नीयत से फायर भी किए, जिससे पीड़ित बाल-बाल बचा। घटना में पीड़ित की माँ व पीड़ित घायल है।

सभासद सगीर की पत्नी ने

लिखाई दूसरे पक्ष से रिपोर्ट

सभासद मोहम्मद सगीर की पत्नी सहाना सगीर ने चुनावी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से तलवार एवं अवैध असलहों से हमला करने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। सहाना ने कहा है उनके पति नगर पालिका के सभासद हैं। उन्होंने नजर पुत्र मोहम्मद उमर को चुनाव में हराया था। उमर तभी से रंजिश मानने लगे तथा देख लेने की धमकी देने लगे। ईद पर पीड़िता के पति अपने रिश्तेदार एवं सगे संबंधियों की आवभगत में लगे थे। तभी मोहल्ले के ही मोहम्मद उमर पुत्र नन्ने, मुशीर पुत्र चमन, पप्पू उर्फ पपीता पुत्र यामीन, राजा पुत्र आलेहसन, फजलू पुत्र यूसुफ, तालिब पुत्र बिलाल एवं दो अन्य अज्ञात एकराय होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने अवैध असलहा व चाकुओं से हमला कर पीड़िता के पति एवं पुत्र जियाउल मुस्तफा, हसनैन पुत्र सत्तार, अरमान पुत्र वारिस, जमील पुत्र इब्राहीम, अजीम पुत्र कदीर, नदीम पुत्र यासीन पर जानलेवा हमला किया। सभी लोग घायल हो गए। उसके पति ने छत पर भागकर अपनी जान बचाई। झगडे़ के दूसरे दिन भी

तनाव, पुलिस तैनात

संसू, सिकंदराराऊ : मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में बुधवार को मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दूसरे दिन गुरुवार को भी तनाव का आलम दिखा। एहतियात के तौर पर पुलिस एवं पीएसी तैनात की गई है।

नौरंगाबाद पश्चिमी में मुस्लिम समाज के दो पक्षों में मामूली विवाद पर संघर्ष, पथराव हुआ था जिसमें डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए थे। मोहल्ले के बाद कोतवाली में भी दोनों पक्ष भिड़ गए थे। कोतवाली में भी पथराव किया था। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है और सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है लेकिन गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा। कोतवाल डीके सिसोदिया ने कहा है कि झगड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.