Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News : हरदोई में महिला की दबंगई, पेट्रोल पंप स्टाफ से बोली-इतनी गोली मारुंगी कि घर वाले भी पहचानने से मना कर देंगे

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:21 PM (IST)

    Woman Threatens Hardoi Petrol Pump Staffer With Revolver सोमवार को सुबह बिलग्राम पुलिस ने कार सवार एहसान खां उनकी पत्नी हुसनबानो और रिवॉल्वर लगाने वाली उनकी पुत्री अरीबा को हिरासत में ले कर विधिक कार्रवाई की। बिलग्राम कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि रिवाल्वर और 25 कारतूस को कब्जे में ले लिया गया है।

    Hero Image
    पिता से बहस को लेकर नाराज हो गई बेटा और तान दी रिवॉल्वर

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पेट्रोल पंप पर दबंगई के प्रकरण में अक्सर युवकों को देखा जाता है, लेकिन महिला अगर पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तान दे तो प्रकरण बेहद गंभीर है। यह समाज के लोगों के प्रति हमारी कम होती सहनशीलता का भी एक उदाहरण है। असलहा लेकर महिलाओं का आपा खो देना बेहद गंभीर संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला ने अपने पिता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। यह नाटकीय घटनाक्रम बिलग्राम शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर हरदोई के सांडी रोड पर स्थित एचपी सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुआ और घटना का वीडियो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    पेट्रोल पंप पर रविवार रात उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब कार सवार युवती ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर सटाकर बोली कि इतनी गोली मारूंगी की घरवाले पहचान नहीं पाएंगी। मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद तो शांत करा दिया, लेकिन यह घटना सीसी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवती को उसके पिता समेत हिरासत में लेकर रिवॉल्वर कब्जे में ले ली।

    शाहाबाद के मुहल्ला गिगियानी के एहसान खां अपनी पत्नी हुसनबानों और पुत्री अरीबा खां के साथ कार से रविवार रात बिलग्राम की तरफ से लौट रहे थे। बिलग्राम सांडी मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप पर एहसान खां कार में सीएनजी डलवाने के लिए रुके। पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने कार सवार परिवार से गैस डालते समय नीचे उतरने के लिए कहा। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार सवार लोग जब नहीं उतरे तो उसने कह दिया कि कहीं विस्फोट हो गया तो पूरा परिवार उड़ जाएगा।

    इतनी सी बात पर एहसान खां और पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ा तो एहसान खां की पुत्री अरीबा कार में एहसान खां की रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा लाई और पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर लगा दी और बोली कि इतनी गोलियां मारूंगी की घरवाले पहचान नही पाएंगे।

    हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन सीसी कैमरों में कैद इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया तो सोमवार को सुबह बिलग्राम पुलिस ने कार सवार एहसान खां, उनकी पत्नी हुसनबानो और रिवॉल्वर लगाने वाली उनकी पुत्री अरीबा को हिरासत में ले कर विधिक कार्रवाई की। बिलग्राम कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर और 25 कारतूस को कब्जे में ले लिया गया है।

    कहासुनी के बाद बढ़ा मामला

    वायरल वीडियो में पिता से बहस के दौरान उनकी बेटी गुस्से में दिखाई दे रही है, वह कार की ओर भागती है, रिवॉल्वर निकालती है और सीधे कर्मचारी के सीने पर तान देती है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और गोली चलने से पहले ही स्थिति को शांत कर दिया।