Move to Jagran APP

हरदोई से जय प्रकाश एक लाख 32 हजार 474 तो मिश्रिख से अशोक रावत एक लाख 924 से जीते

फाइल 40 की संशोधित हरदोई से जय प्रकाश एक लाख 32 हजार 474 तो मिश्रिख से अशोक रावत एक लाख 924 से जीते वववववववववववववववववववववववववववववववववव

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:44 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:19 AM (IST)
हरदोई से जय प्रकाश एक लाख 32 हजार 474 तो मिश्रिख से अशोक रावत एक लाख 924 से जीते
हरदोई से जय प्रकाश एक लाख 32 हजार 474 तो मिश्रिख से अशोक रावत एक लाख 924 से जीते

हरदोई : हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देर शाम तक जारी हो सके। हरदोई संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत बरकरार रखी। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने 5,68,143 पाकर 1,32,474 मतों से जीत दर्ज कराई। गठबंधन से सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा को फिर हार का सामना करना पड़ा और उन्हें 4,35,669 मत मिले। कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही निराशा जनक रहा और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र वर्मा को मात्र 19,972 मत हासिल हुए। वहीं मिश्रिख से अशोक कुमार रावत ने 5,35017 मत हासिल कर बसपा प्रत्याशी डा. नीलू सत्यार्थी को 100924 मतों से पराजित किया। समर्थक प्रत्याशी के साथ प्रमाण-पत्र लेने को मंडी में जमे रहे।

loksabha election banner

हरदोई लोकसभा की सुबह से मतगणना कुछ देरी से शुरू हुई और देर शाम तक 36 राउंड में परिणाम घोषित हो सका। भाजपा के प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी, जो कि अंतिम चरण तक बनी रही। हरदोई, गोपामऊ, सवायजपुर, शाहाबाद और सांडी पांचों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बढ़त मिली और इसी बढ़त की बदौलत भाजपा ने फिर से सीट बरकरार रखी। देर शाम जारी 36वें राउंड की मतगणना को अंतिम परिणाम बताया गया और पोस्टल बैलेट की संख्या को जोड़ने के बाद जारी परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी एक लाख 32 हजार 474 मतों से विजयी हुए। वहीं मिश्रिख लोकसभा सीट के लिए हरदोई की तीन संडीला, बालामऊ और बिलग्राम-मल्लावां के साथ सीतापुर की मिश्रिख और कानपुर नगर की बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में मिले मतों की दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार रावत को 5,35017 मत मिले। जबकि गठबंधन से बसपा प्रत्याशी डा. नीलू सत्यार्थी को 4 लाख 34 हजार 93 मत मिले। कांग्रेस की मंजरी राही 26520 मत हासिल कर सकीं। इस प्रकार अशोक रावत एक लाख 924 मतों से विजयी घोषित बताए गए। हालांकि उसके बाद भी कुछ राउंड और पोस्टर बैलेट की गिनती होने की वजह से जीत का अंतर और अधिक बढ़ने की बात बताई गई। हरदोई से अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : अन्य प्रत्याशियों को मिले मतों में महेंद्र पाल को 2253, रामचंद्र को 1130, साहब सिंह को 1197, संजय भारती को 1802, अवधेश कुमार को 1373, छोटेलाल को 2041, भइयालाल को 7911 और शिवकुमार को 5043 मत मिले। प्रमाण पत्र लेने के लिए देर शाम तक विजयी प्रत्याशी के साथ समर्थक मंडी में डटे रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.