Move to Jagran APP

शाबास बच्चों ने कर दिया कमाल

- गुरुरामराय स्कूल के शिववेंद्र पाल ने 97.6 फीसद अंक व सोमेश ने पाए 97.2 प्रतिशत अंक

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 11:19 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 06:11 AM (IST)
शाबास बच्चों ने कर दिया कमाल
शाबास बच्चों ने कर दिया कमाल

हरदोई : सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बुधवार की दोपहर घोषित किया गया। इसे लेकर अधिकांश छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम देखने को लेकर काफी उत्सुक थे। छात्र-छात्राओं ने मोबाइल व लैपटाप पर परीक्षा परिणाम देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यालय के अनुसार शहर के गुरुरामराय पब्लिक स्कूल के शिववेंद्र पाल ने जिले में सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि इसी विद्यालय के सोमेश गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज की मुस्कान ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त किए।

loksabha election banner

इसके अलावा गुरुराम स्कूल के निखिल कृष्ण वर्मा ने 96 प्रतिशत, मानवी तिवारी ने 94 प्रतिशत, वैभव प्रताप सिंह ने 94 प्रतिशत, विकास प्रजापति ने 93.8 प्रतिशत, प्रनव सिंह चंदेल ने 93.6 प्रतिशत, यश पांडेय ने 93.2 प्रतिशत, अर्पणा दीक्षित ने 92.2 प्रतिशत, शुभांशु सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज की मुस्कान सिंह ने 96.4 प्रतिशत, प्रियांशी ओमर ने 96 प्रतिशत, अंश गुप्ता ने 95 प्रतिशत, दिव्यांश कुशवाहा ने 94.4 प्रतिशत, अश्वनी कुमार ने 94 प्रतिशत, सुरभी पटेल ने 93.4 प्रतिशत, सूर्यांश यादव ने 93 प्रतिशत, वंश गुप्ता ने 92.4 प्रतिशत, ओमजी दुबे ने 92.4 प्रतिशत, साईंवी कटियार ने 92.2 प्रतिशत, आशुतोष यादव ने 92 प्रतिशत, मनीष राठौर ने 91.6 प्रतिशत, दुर्गेश शर्मा ने 91.2 प्रतिशत, अनामिका पटेल ने 91 प्रतिशत, अंशिका पटेल ने 91 प्रतिशत, राज यादव ने 91 प्रतिशत, रीशू सिंह ने 90.8 प्रतिशत, सिद्धार्थ माहेश्वरी ने 90.8 प्रतिशत, प्रयाग ने 90 प्रतिशत, वर्षा यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल के विराट पटेल ने 95.2 प्रतिशत, जतिन गुप्ता ने 94.0 प्रतिशत, हर्ष गुप्ता ने 93.4 प्रतिशत, सूर्यांश त्रिपाठी ने 92.8 प्रतिशत, सौरभ पाल ने 91.8 प्रतिशत, अनुभव सिंह ने 90.8 प्रतिशत, अंश गुप्ता ने 88.2 प्रतिशत, रोहितेश पाल ने 87.6 प्रतिशत, आयुषी जायसवाल ने 86.8 प्रतिशत, प्राची पटेल ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। न्यू हाइट्स स्कूल की नित्या मिश्रा ने 95.8 प्रतिशत, आर्यन मिश्रा ने 94.8 प्रतिशत, धनंजय सिंह ने 94.6 प्रतिशत, सक्ष्या राघव ने 94 प्रतिशत, सुवरना वाजपेई ने 93.4 प्रतिशत, गौरेश श्रीवास्तव ने 90.4 प्रतिशत, अर्पित दिवाकर ने 90.2 प्रतिशत, सूर्य प्रताप सिंह ने 90.2 प्रतिशत, नंदनी मिश्रा ने 90 प्रतिशत, सौम्भवी मिश्रा ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के दीप आर्यन सिंह ने 96.4 प्रतिशत, आयुष कनौजिया ने 94 प्रतिशत, अंशिका मिश्रा ने 92.2 प्रतिशत, अभय शांत ने 91.4 प्रतिशत, अमिय मोहन वाजपेई ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सेंट जेम्स स्कूल की इशिता ने 96.2 प्रतिशत, अंशिका सिंह ने 96 प्रतिशत, साशा सिंह ने 95.6 प्रतिशत, अदिति पटेल ने 95.4 प्रतिशत, राघव कोहली ने 95.4 प्रतिशत, अंशिखा पांडेय ने 95 प्रतिशत, मंशवी गुप्ता ने 94.8 प्रतिशत, अदिति शर्मा ने 94.6 प्रतिशत, अपूर्वा करनवाल ने 94.6 प्रतिशत, कृष्णा कटियार ने 94.4 प्रतिशत, मही गुप्ता ने 94.4 प्रतिशत, सार्थक सिंह ने 94.4 प्रतिशत, श्रेया जिदल ने 94.2 प्रतिशत, रिषभ शुक्ला ने 94 प्रतिशत, दिव्यांश शर्मा ने 93.8 प्रतिशत, नव्या बंसल ने 93.8 प्रतिशत, अनन्या जैन ने 93.6 प्रतिशत, रितिज्ञया गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत, तान्या सिंह ने 93.6 प्रतिशत, रिषभ मिश्रा ने 93.2 प्रतिशत, समीक्षा ने 92.4 प्रतिशत, श्रेयांश दीक्षित ने 92.4 प्रतिशत, आयुष जिदल ने 92.4 प्रतिशत, कुमार अविजीत सिंह ने 92.4 प्रतिशत व कुनाल सिंह ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सेंट जेवियर्स के हेमंग आर्यन ने 96.2 प्रतिशत, समृद्धि श्रीवास्तव ने 96.2 प्रतिशत, आंचल शुक्ला ने 95.4 प्रतिशत, यूसुफ जमाल ने 95.4 प्रतिशत, सूर्यांश जैन ने 95 प्रतिशत अंक, नालंदा पब्लिक स्कूल की अजिता पांडेय ने 92.8 प्रतिशत, मोहम्मद हिस्साम अली ने 90 प्रतिशत, अस्मित गुप्ता ने ने 89.8 प्रतिशत, मोहम्मद सूफियान नवाब ने 87.8 प्रतिशत, पुनीत अग्निहोत्री ने ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वैष्णवी चौरसिया ने बढ़ाया विद्यालय का मान

संडीला : लायंस पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा में वैष्णवी चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की हर्षी मिश्रा 88 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे व अमित वर्मा 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर शकुंतला सिंह व प्रधानाचार्य विजय त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। एसबी सेकेंडरी स्कूल संडीला में अल्तमस अंसारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अनुष्का वर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व सौम्या गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक अब्दुलराफे व प्रधानाचार्य ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.