हरदोई, जेएनएन। ट्रक की टक्कर से ट्राली सवार किशोर समेत दो की मौत हो गई। बुधवार की सुबह पिहानी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय मार्ग पर हुए हादसे का शिकार दोनों मृतक लखीमपुर के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं।
बताते हैं कि गांव निवासी फैजी पुत्र सलीम परिवार के ही 13 वर्षीय उवेश और मुन्ना के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर जा रहा था। फैजी ट्रैक्टर चला रहा था। वह लोग पिहानी क्षेत्र में जहानीखेड़ा के ट्राली मोड़ रहे थे।
उसी समय लखनऊ की तरफ से आए ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पसिगवां पहुंचाया, जहां पर सलीम और उवेश को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों की पहचान के बाद घरवालों को सूचना दी गई।