हरदोई में शराब के लिए मां की हत्या: पैसे नहीं देने पर मारपीट की, फिर ईंट से सिर कूचकर मार डाला
हरदोई में एक बेटे ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी माँ की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। मृतका को पेंशन मिलती थी, और आरोपी नशे का आदी था। पुलिस ने मा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरदोई। शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने ईंट से सिर कूचकर मां को मार डाला। एक दिन पहले मां बैंक से पेंशन के रुपये निकालकर लाई थी। पैसों पर आरोपित बेटे की नजर थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने लिए हैं।
बेहटागोकुल के ग्राम मंसूरनगर के अवधबिहारी अग्निहोत्री सीआरपीएफ में सिपाही थे। 10 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। अवध बिहारी के दो बेटे हैं, छोटा बेटा संजय नोएडा में परिवार के साथ रहता है। गांव में बड़ा बेटा संतोष अपनी मां शकुंतला के साथ रहता है। अवध बिहारी की मौत के बाद शकुंतला काे 25 हजार रुपये पेंशन मिल रही थी।
सोमवार को शकुंतला पेंशन निकालकर लाई थी। जैसा कि ग्रामीणों का कहना है कि बेटा संतोष नशे का आदी है। मंगलवार की दोपहर संतोष अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। मां ने उसे पैसे देने से इन्कार कर दिया। इस बात से गुस्साए संतोष ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सिर व चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
आरोपित की हरकत से पत्नी ने बनाई थी दूरी
ग्रामीणों का कहना है मां के हत्यारोपित संतोष के चाल-चलन से पूरा परिवार पहले से परेशान था। नशे की लत और रोजाना की हरकत से तंग आकर पत्नी गुड़िया ने दूरी बना ली थी। पत्नी अपने तीन बेटों के साथ नोएडा में रहकर जीवन यापन कर रही है। जबकि पांच वर्ष से आरोपित गांव में मां के साथ ही रहता था। आखिर में नशे की लत के कारण उसने मां की जान ले ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।