Move to Jagran APP

3785 पोलिग पार्टियों की 19 से जीआइसी में लगेगी पाठशाला

-3431 मतदेय केंद्रों के िकरा ली गई है। रिजर्व समेत 3431 मतदेय केंद्रों के लिए 37

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 10:55 PM (IST)
3785 पोलिग पार्टियों की 19 से जीआइसी में लगेगी पाठशाला
3785 पोलिग पार्टियों की 19 से जीआइसी में लगेगी पाठशाला

हरदोई : लोकसभा सामान्य चुनाव के चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए पोलिग पार्टियों के गठन की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। रिजर्व समेत 3431 मतदेय केंद्रों के लिए 3785 पोलिग पार्टियों का गठन किया गया है। अंतिम चरण के प्रशिक्षण में पोलिग पार्टियों को 19 अप्रैल से जीआइसी एवं जीजीआइसी में प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था दी गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक, प्रशिक्षण आनंद कुमार ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से व्यवस्था जुटाने को कहा गया है।

loksabha election banner

सीडीओ ने बताया कि अंतिम चरण के प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों का पार्टीवार प्रशिक्षण होगा। इसके लिए जीआइसी एवं जीजीआइसी के 30 कक्षा कक्ष अधिगृहीत किए गए हैं। प्रशिक्षण दो पाली में कराया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे और द्वितीय पाली अपराह्न 2 से सायं 5 बजे तक चलेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, चिकित्सा टीम एवं एंबुलेंस के लिए सीएमओ, साफ-सफाई एवं दो मोबाइल इज्जतघर के लिए नगर पालिका परिषद के ईओ, कार्मिकों के पेयजल के लिए डीएसओ, प्रोजेक्टर के लिए डीपीआरओ एवं बीएसए से कहा गया है।

19 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिग पार्टी संख्या 390 तक, द्वितीय पाली में 391 से 780 तक, 20 अप्रैल को प्रथम पाली में 1170 तक, द्वितीय पाली में 1560 तक, 21 अप्रैल को प्रथम पाली में 1950 एवं द्वितीय पाली में 2340 तक, 22 अप्रैल को प्रथम पाली में 2730 एवं द्वितीय पाली में 3120 और 23 अप्रैल को प्रथम पाली में 3510 एवं द्वितीय पाली में 3785 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण में बुलाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.