Move to Jagran APP

जय गणेश गणनाथ दयानिधि, सकल विघ्न कर दूर हमारे

जागरण संवाददाता, हरदोई : गणेश चतुर्थी से शुरू हुए उत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Aug 2017 10:30 PM (IST)Updated: Sun, 27 Aug 2017 10:30 PM (IST)
जय गणेश गणनाथ दयानिधि, सकल विघ्न कर दूर हमारे
जय गणेश गणनाथ दयानिधि, सकल विघ्न कर दूर हमारे

जागरण संवाददाता, हरदोई : गणेश चतुर्थी से शुरू हुए उत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है। भारी बरसात में भी वे नाचते-गाते विध्न विनाशक की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

loksabha election banner

नगर के सभी स्थानों पर गणेश उत्सव पूरी धूमधाम से चल रहे हैं। किसी मार्ग से निकले गणेश स्तुति, भजन, सुंदरकांड की चौपाईयों , शिवपुराण की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई पड़ रही है। आजकल वास्तव में भक्त प्रहलाद की नगरी का नाम सार्थक होता नजर आ रहा है।

श्री सिद्धि विनायक मराठा मंडल एवं सर्राफा कमेटी की ओर से स्वराज्य आश्रम के सामने चल रहे कार्यक्रम में आरती, पूजा कमेटी के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं ने किया। शाम की आरती में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने सपरिवार आरती की। रात्रि में मराठा मंडल के लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया के गूंज के साथ नृत्य किया। तुकाराम मराठा, प्रदीप रस्तोगी, नीरज कपूर, लक्ष्मण मराठा, भीमराव मराठा ने प्रसाद की जिम्मेदारी संभाली। प्रदीप रस्तोगी ने बताया कि 31 अगस्त को झांकी का विशेष कार्यक्रम होगा जो कि 3 घंटे चलेगा। अशोक गुप्ता, गोपाल मेहरोत्रा, मामा मराठा, तुकाराम, भीमराव, सागर, राजेश मराठा, पवन मराठा, ताना जी, मनीष वर्मा, लल्लू गुप्ता, राजेश अग्रवाल, पोला रस्तोगी, रानू मेहरोत्रा, ओमप्रकाश गुप्ता ,शिवकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

श्री गजानन सेवा समिति की ओर से वंशीनगर पार्क में चल रहे गणेश उत्सव में सुबह की आरती के पश्चात शिवपुराण कथा आचार्य गो¨वद देव शास्त्री ने सुनाई। शाम 6 बजे भजन प्रतियोगिता हुई। निर्णायकों की भूमिका रवि तिवारी, आदित्य राय व रामआसरे निभाई। तीन वर्गों में प्रतियोगिता हुई। प्राइमरी में ईशा कश्यप,रिचा दीक्षित, माही श्रीवास्तव, जूनियन में इशिता तिवारी, अमिशा चौधरी, रंजना दीक्षित, कौशिकी शुक्ला, गरिमा पांडेय, सीनियर में मानसी द्विवेदी, पियूष कपूर, वैष्णपी द्विवेदी, लकी दीक्षित रहीं। स्पेशल प्रस्तुति आस्था त्रिवेदी, वैष्णवी रस्तोगी,शौर्यवर्धन ¨सह व विनायक शुक्ला की रही। मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि 28 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में शाम को यशिका ग्रुप गुडगांव के एमिल फेम ¨सगर, अजय सक्सेना तथा महुआ चैनल की गायिका वंदना गुप्ता प्रस्तुति देंगी। इस मौके पर संजीव रस्तोगी, गोपाल मिश्रा, खशुबू टंडन, आलोकिता श्रीवास्तव, दीपक कपूर, राहुल मौर्य,नवल किशोर, समीर ¨सह, अविनाश मिश्रा, अशोक ¨सह लालू, सुमित बंसल, अनिल तिवारी, राजू मिश्रा, अनुपम पांडेय, राजमोहन पांडेय नीरज शुक्ला, राजे गुप्ता ,अशू द्विवेदी, रामकिशोर द्विवेदी, आनंद शंकर सेठ, पंकज चतुर्वेदी, मयंक दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्री विनायक समिति की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में प्रियांशी एवं प्रतीक्षा जो कि संगीत की दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं, हरदोई के महाराजा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने आईं। मशहूर जादूगर सुनील सम्राट के द्वारा मैजिक शो किया गया। अपूर्व महेश्वरी ने बताया कि 28 अगस्त को अजय याज्ञिक के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में भारत नाट्यम की आर्टिस्ट अंकिता ¨सह ने क्लासिकल नृत्य किया। हरदोई की प्रतिभाओं को प्रतीक्षा व प्रियांशी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें वैष्णव रस्तोगी,अधिराज ¨सह, आस्था त्रिवेदी, शौर्यवर्धन ¨सह, अंकिता त्रिवेदी, विनायक शुक्ला रहे। आरती रामचंद्र गुप्ता, राजेंद्र पटेल, विमलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार ¨सह ने सपरिवार की। राजकुमार अग्रवाल, अपूर्व माहेश्वरी, चेतना शुक्ला,राजीव गुप्ता,अनुराग गुप्ता, जमुना सेठ, श्याम औतार गुप्ता, आलोक गुप्ता,सुशील गुप्ता, मनोज दीक्षित, रजनीश गुप्ता कैलाश सेठ ,नितिन दीक्षित मौजूद रहे।

सराय थोक पूर्वी कन्हईपुरवा में मोहल्ले के युवकों द्वारा संचालित श्री मानस मंच सुंदर कांड समिति के तत्वावधान में आयोजित दूसरे श्री गणेश उत्सव में प्रतिदिन बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा शनिवार को संगीतमयी सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जेके शर्मा, पारूल दीक्षित, अमरेश मिश्रा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.