Move to Jagran APP

जिला प्रशासन ने निर्धारित किया कांवेंट स्कूलों की फीश

एम ने जताई नाराजगी जागरण संवाददाता हरदोई ुए तीन दिन में अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 11:16 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 11:16 PM (IST)
जिला प्रशासन ने निर्धारित किया कांवेंट स्कूलों की फीश
जिला प्रशासन ने निर्धारित किया कांवेंट स्कूलों की फीश

हरदोई : कांवेंट स्कूल संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल नहीं कर सकेंगे। डीएम की अध्यक्षता वाली शुल्क निर्धारण जनपदीय समिति ने आडिट टीम की रिपोर्ट पर कांवेंट स्कूलों का शुल्क निर्धारित कर दिया है। फीस में 100 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक कमी की गई है। डीएम ने छह स्कूल संचालकों द्वारा फीस से संबंधित अभिलेख आडिट टीम को उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताते हुए तीन दिन में अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है।

loksabha election banner

डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर वरिष्ठ कोषागार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आडिट टीम गठित की गई थी। साथ ही जिले के 13 कांवेंट स्कूलों के प्रबंधतंत्र को आडिट टीम को फीस से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया था। सात स्कूलों में कुछ कक्षाओं में बढ़ी हुई फीस पाई गई। डीएम के निर्देश पर आडिट टीम ने कांवेंट स्कूलों का शुल्क निर्धारित कर दिया। शुल्क में 100 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक कमी की गई है, जबकि बाल विद्या भवन, गुरुराम राय स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, नालंदा पब्लिक स्कूल, लाइंस पब्लिक स्कूल व सेंट जेम्स स्कूल ने फीस से संबंधित अभिलेख आडिट टीम को उपलब्ध नहीं कराए। जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क के आधार पर अभिभावकों से शुल्क वसूल करने को निर्देशित किया गया है।

निर्धारित किया गया शुल्क एक नजर में :-

स्कूल प्राइमरी से कक्षा पांच तक - छह से आठ - नौ व दस - 11 व 12

न्यू हाइट स्कूल 30364 33899 38189 62675

सेंट जेवियर्स हरदोई 20837 22362 32650 42095

सेंट जेवियर्स पिहानी 25985 28320 32650 46740

लखनऊ पब्लिक स्कूल 33469 38461 49276 57211

अर्चिशा इंटरनेशनल 29880 33480 37210 47880

एमआर जयपुरिया 39940 45338 54038

सेंट थेरेसा स्कूल 16846 18377 21648

(कक्षावार शुल्क वार्षिक अधिकतम)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.