Move to Jagran APP

ईद-उल-अजहा पर मुल्क की सलामती की मांगी दुआ

सोमवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 11:33 PM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 11:33 PM (IST)
ईद-उल-अजहा पर मुल्क की सलामती की मांगी दुआ
ईद-उल-अजहा पर मुल्क की सलामती की मांगी दुआ

हरदोई : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह रहा। सोमवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाई गई। शहर के बिलग्राम चुंगी स्थित ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। नमाजियों ने मुल्क की सलामती की दुआ की और एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी। नमाज के उपरांत लोगों ने अपने घरों में कुर्बानी करवाई।

loksabha election banner

ईदगाह में बकरीद की नमाज सुबह 7:45 बजे संपन्न हुई। नमाज जामा मस्जिद के मुफ्ती आफताब आलम साहब मजाहरी ने संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि इस्लाम प्यार और मोहब्बत का पैगाम देता है, इसलिए सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। नमाज के बाद डीएम पुलकित खरे, एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम संजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, ईओ रविशंकर शुक्ला, नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद अनस ने नमाज पढ़ाई। इसके अलावा शहर में डाक्टर सलीम वाली गली स्थित मस्जिद, नुमाइश पुरवा स्थित मस्जिद, बैटंगज स्थित मस्जिद, पुलिस लाइन स्थित मस्जिद, चील पुरवा स्थित मस्जिद में नमाज अदा कराई गई। मल्लावां : ईदगाह बगदाद में नायब पेश इमाम मौलाना रि•ावान अंसारी, छोटी ईदगाह भगवंतनगर में मुफ्ती मिशवाह, छत्ता टोला मस्जिद में कारी महफूज मिया, दरगाह मस्जिद में पेश इमाम नाजिम ने नमाज अदा कराई। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू, पूर्व सांसद अंजू बाला, पूर्व चेयरमैन अजय मुंशी, पूर्व विधायक सतीश वर्मा, ब्रजेश वर्मा, खालिद खान, राजेश पाठक, चेयरमैन अंकित जायसवाल, सपा के नसीम रुइया ने लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी। क्षेत्र के माटियामऊ, राघौपुर, गंज जलालाबाद, बासा, सराय सुल्तान, तेरवा कुल्ली, सहित कई अन्य जगहों पर नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कोतवाल शिवशंकर सिंह व कार्यवाहक तहसीलदार नितिन राजपूत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

शाहाबाद : नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया। ईदगाह में हाफिज खुर्शीद और जामा मस्जिद में इमाम मसूद हुसैन ने नमाज अदा कराई और देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। ईदगाह और जामा मस्जिद पहुंचकर पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। सपा नेता मुजीब खान, छात्र नेता शाहिद खान बकरीद की शुभकामनाएं दी। सांडी : कस्बे के ईदगाह में मौलाना शकील ने नमाज अदा कराई। ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल जब्बार खां ने नमाजियों के बैठने की व्यवस्था कराई। नगर पालिका प्रशासन ने सफाई पेयजल की व्यवस्था कराई गई। ईदगाह परिसर में पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने स्टाल लगाकर मुस्लिम भाइयों को जलपान कराया और गले मिलकर बधाई दी। हाजी जीशान ने भी स्टाल लगाकर जलपान कराया। अधिशासी अधिकारी विद्यांचल भी मौजूद रहे। संडीला : हाफिज अब्दुल रहीम ने ईदगाह की नमाज अदा कराई। कमेटी के सदर ने कहा कि इस्लाम भाईचारे व इंसानियत का पैगाम देता है। ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह व चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने लोगों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह इमाम हाफिज अब्दुल रहीम को माला पहनाकर विदाई दी गई। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया। माधौगंज : कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी पटेल नगर में स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज मौलाना जब्बार ने अता कराई। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र व अधिशाषी अधिकारी प्रकाश गोपालन ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसके अलावा क्षेत्र में जेहदीपुर, तपनोर, निवादा गब्भी आदि स्थानों पर नमाज अदा की गई।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.