Move to Jagran APP

शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान का पुतला फूंका

जागरण टीम, हरदोई : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई और युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। संडीला में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी व अभिकर्ताओं ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक विक्रम ¨सह, अभिकर्ता यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार ¨सह व महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता, विकास अधिकारी जीडी तिवारी, आरके रस्तोगी, एमके द्विवेदी, सदाशिव गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 11:42 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 11:42 PM (IST)
शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान का पुतला फूंका
शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान का पुतला फूंका

हरदोई : आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा है। पूरे जिले में विरोध जारी है। कहीं

loksabha election banner

जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई और युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।

संडीला में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी व अभिकर्ताओं ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक विक्रम ¨सह, अभिकर्ता यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार ¨सह व महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता, विकास अधिकारी जीडी तिवारी, आरके रस्तोगी, एमके द्विवेदी, सदाशिव गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

भरावन में नाराज युवाओं ने पाकिस्तान की शवयात्रा निकालकर गोड़वा चौराहे पर दहन किया। लोगों ने पाकिस्तान व इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए। क्षेत्र के आदर्श सरस्वती ज्ञान मन्दिर ढिकुन्नी में प्रधानाचार्य रघुवीर ¨सह ने बच्चों के साथ शहीदों की याद में ढिकुन्नी बाजार मे कैंडल मार्च निकालकर एक मिनट का मौन रखा और ग्यारह सौ रूपया शहीदों के लिए जमा किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के पी ¨सह, प्रधान पति सनिल ¨सह, सुशील अवस्थी, राहुल पांडेय, ललित तिवारी, अनिल सिकरवार, कमल मिश्र, अनिल तिवारी, अंकुर अवस्थी, वैभव शंकर, राहुल ¨सह, अनुभव बाजपेई आदि मौजूद रहे।

बिलग्राम में श्रद्धांजलि देने के लिए एक सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन नगर के सुभाष पार्क में किया गया। जिसमें मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आशीष ¨सह, सेवानिवृत्त मेजर जय रतन द्विवेदी, खुशी राम यादव, अनिल तिवारी, टिल्लू गुप्ता, वंदना तिवारी, डा. वीरेन्द्र कुशवाहा, डा. कपिल देव त्रिपाठी, गोपाल कपूर, पप्पू गुप्ता, अनिल राठौर, कोतवाल अमरजीत ¨सह, उपनिरीक्षक जेपी ¨सह समेत कई लोग मौजूद रहे।

पचकोहरा में लालपालपुर चौराहा क्षेत्रीय युवाओं और दुकानदारों ने आक्रोशित होकर हरदोई-लखनऊ मार्ग जाम करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका व साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने युवकों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान ¨पटू ¨सह, पुत्तूलाल, अविचल ¨सह, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आरिफ, सौरभ ¨सह आदि मौजूद रहे।

शाहाबाद के मुहल्ला कटरा सरदारगंज पुलिस चौकी से राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के तत्वाधान में जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी उमाशंकर ¨सह, कोतवाल जितेन कुमार ओझा, समेत पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया। पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कैंडल मार्च में चौकी प्रभारी संजय राय, आकाश मिश्रा, पवन रस्तोगी, सत्येंद्र राजपूत, अभिजीत दीक्षित, अभिषेक राठौर, राजशेखर राठौर, विवेक राजपूत, अनुज कुमार, नीरज भारती, दीपक श्रीवास्तव, राकेश कुमार राठौर, राजकमल राठौर, आदि मौजूद रहे।

हरपालपुर क्षेत्र के बरनई चतरखा का गांव में विमल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने मसूद अजहर का पुतला फूंका। महितापुर गांव में सोनू यादव, ज्ञानेंद्र ¨सह, जल ¨सह, आलोक, सुशील, रजत शर्मा ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा टिकार गांव में स्कूली बच्चों ने शहीदों के सम्मान में पैदल मार्च करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.