हापुड़, जागरण संवाददाता।  जिले में भी विद्युत कर्मियों की हड़ताल चल रही है। इसी बीच शनिवार की दोपहर को क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन में आपूर्ति चालू न होने पर एसडीएम धौलाना डासना स्थित 132 केवी बिजली घर पहुंचे। यहां दूसरे संविदा कर्मी ने बताया कि अंदर मौजूद कर्मचारी गेट नहीं खोल रहा है। इसके कारण आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है। जिस पर एसडीएम दिग्विजय सिंह ने गेट खुलवाया। आरोप है कि एसडीएम और उनके गनर ने मिलकर कर्मचारी की पिटाई कर दी।

सूचना पर अन्य संविदा कर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। कर्मियों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रांसमिशन विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे धौलाना के डासना 132 केवी ट्रांसमिशन विद्युत सब स्टेशन से परतापुर बिजली घर को जाने वाली 33 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी जानकारी कर्मचारियों को दे दी गई थी। ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर संविदा कर्मी बैजनाथ ने लाइन की जांच किए बगैर आपूर्ति चालू करने से मना कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए एसडीएम ने संविदा कर्मी के साथ मारपीट कर दी।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बंद थी। आपूर्ति सुचारू कराने के लिए दूसरे संविदा लाइनमैन को बिजली घर भेजा था, लेकिन बिजली घर नहीं खोला गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आपूर्ति सुचारू कराई गई थी। किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। उधर, हापुड़ में एसडीएम सुनीता सिंह ने मोदीनगर रोड स्थित 132 केवी बिजली घर का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।

बंद रही विद्युत आपूर्ति 

शनिवार दोपहर 12 बजे से पांच घंटे तक पिलखुवा डिविजन के परतापुर, खेड़ा बिजली घर से जुड़े छिजारसी, खेड़ा, मदापुर, बझैड़ा खुर्द, परतापुर, गढ़ी, पहलाद नगर, रजनी बिहार, वैष्णो कालोनी, गांधी कालोनी समेत कई गांव एवं मोहल्लों के छह हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। इधर, हापुड़ शहर के टाउन हाल बिजली घर से जुड़े इलाकों में लगभग चार घंटे तक आपूर्ति बंद रही।

Edited By: Abhi Malviya