Move to Jagran APP

किशोरों के टीकाकरण ने पकड़ा जोर, आंकड़ा 30 हजार के पार

जागरण संवाददाता हापुड़ तीन जनवरी से अब तक 30075 किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाया

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 08:56 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:56 PM (IST)
किशोरों के टीकाकरण ने पकड़ा जोर, आंकड़ा 30 हजार के पार
किशोरों के टीकाकरण ने पकड़ा जोर, आंकड़ा 30 हजार के पार

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

loksabha election banner

तीन जनवरी से अब तक 30075 किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। इस उपलब्धि के साथ आगामी दिनों में 63,789 किशोरों को टीकाकरण करने की चुनौती भी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरा प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है। इसके लिए जनपद में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। शासन से जिले को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 93,864 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। इसे जल्द से जल्द पूरा करने का आगामी दिनों में प्रतिदिन अधिक से अधिक किशोरों को टीका लगाना होगा। इस बड़े लक्ष्य को पूरा करने को कालेजों का भी सहारा लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार 13 जनवरी को जिले के चार इंटर कालेजों में शिविर लगाए गए। जिनमें 15 हजार किशोरों में टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग न जमकर प्रचार-प्रसार किया। कालेजों के प्रधानाचार्याें को विशेष निर्देश दिए गए थे, लेकिन महज 3048 किशोरों को टीका लगाया जा सका। बीते 13 दिनों में छह जनवरी को सर्वाधिक 5170 किशोरों ने टीका लगवाया। जबकि 10 जनवरी को सबसे कम 150 किशोरों ने ही टीका लगवाया। क्या कहते हैं अधिकारी निर्धारित समय में किशोरों का टीकाकरण पूरा कराया जाएगा। इसके लिए दूसरे विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए कालेजों की भी मदद ली जा रही है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अन्य प्रयासों पर विचार चल रहा है। - डा संजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 15 से 18 वर्ष के किशोरों को अब तक लगे टीके दिनांक टीकाकरण 03 जनवरी 920 04 जनवरी 1021 05 जनवरी 2066 06 जनवरी 5170 07 जनवरी 4818 08 जनवरी 1035 09 जनवरी 878 10 जनवरी 150 11 जनवरी 2888 12 जनवरी 3024 13 जनवरी 3048 14 जनवरी 2598 15 जनवरी 2459 कुल योग 30,075


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.