Move to Jagran APP

संपूर्ण समाधान दिवस:79 में से मात्र 13 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण टीम हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों में करीब छह माह बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आय

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 07:25 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 07:25 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस:79 में से मात्र 13 शिकायतों का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस:79 में से मात्र 13 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण टीम, हापुड़

loksabha election banner

जनपद की तीनों तहसीलों में करीब छह माह बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में 79 शिकायतें आईं, जिनमें से महज 17 शिकायतों का निस्तारण हुआ। धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने करते हुए तीन दिन में गुणवक्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि अगर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। धौलाना में 29 में से 5, गढ़मुक्तेश्वर में 20 में से 5 और हापुड़ में 30 में से चार शिकायतों का निस्तारण हुआ। कोविड, 19 के नियमों का पालन किया गया।

धौलाना संवाद सहयोगी के मुताबिक गाजियाबाद निवासी गंगा शरण ने जमीन की पैमाईश कराने, गांव सिखेड़ा के नेपाल सिंह व राजकुमार ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने,पिलखुवा निवासी हेमा ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगवाने, भटियाना निवासी रेखा ने मकान पर अवैध कब्जा किए जाने, पिलखुवा निवासी गौरव चौहान ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने, धौलाना निवासी चमन जहां ने भी कानूनी कार्रवाई किए जाने में कोताही बरतने की शिकायत की। इस दौरान एसपी संजीव सुमन, एसडीएम अरविद कुमार द्विवेदी, सीओ डॉ तेजवीर सिंह, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी एमएल पटेल आदि मौजूद रहे।

गढ़मुक्तेश्वर संवाद सहयोगी के अनुसार अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के निर्देश दिए। ग्राम दौताई के किसान अब्दुल वहीद ने अपनी भूमि पर पड़ोसियों द्वारा अवैध कब्जा करने, फरीदपुर गोसाई की सुनीता ने मकान पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जे का प्रयास करने, मोहम्मदपुर निवासी फराज ने गांव के ही एक युवक पर ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाकर अवैध वसूली करने, पावटी निवासी रविद्र ने पड़ोसी खेत मालिक पर सरकारी नाली पर कब्जा करने, अहाता बस्तीराम की रेखा ने डीलर पर राशन न देने का आरोप लगाया। ब्रजघाट की मंजू ने नया राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, एसडीएम विजय वर्धन तोमर, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, सीओ पवन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे।

हापुड़ संवाददाता के नगर पालिका सभागार में एसडीएम सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सोमपाल ने फर्द मे नाम शुद्ध कराने, कलेक्टर गंज निवासी सरोज रानी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराने, श्रीनगर निवासी अर्पिता जिदल ने कब्जा हटाने, रघुनाथपुर निवासी प्रवेश ने रुपये दिलवाने, महमूदपुर निवासी शाहरुख खान ने चकरोड से मिट्टी हटवाने, औरंगाबाद निवासी महावीरप सिंह ने रास्ता खुलवाने, बाबूगढ़ निवासी मदन ने जमीन की पैमाइस कराने, बुलंदशहर रोड निवासी राजकली देवी ने नाले की सफाई कराने, अयादनगर दक्षिणी निवासी हनी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराने, शांति विहार आलोक नगर निवासी संजय कुमार माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कर रुपये वापिस कराने, छपकौली निवासी राजेश ने किसान सम्मान निधि के रुपये गलत खाते में जमा करने, लालपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने खड़ंजा बनवाने, सिकंदर गेट निवासी मोहम्मद दानिश कुरैशी ने बंधु सतर्कता समिति का गठन कराने, अल्लीपुर निवासी रामपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराने, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों और अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने का दबाव बनाने और फीस न जमा करने पर ऑनलाइन क्लास लेने से रोक लगाने की शिकायत की।

----------------------

तहसील परिसर में आमने सामने आए दो पक्ष

धौलाना। गांव पारपा निवासी पुराने मामले को लेकर तहसील परिसर में ही आमने सामने आ गए। पुलिस दोनों को थाने ले गई। बाद में दोनों का शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.