हापुड़, जागरण संवाददाता। कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर और लखन हत्याकांड में शामिल रहे मनोज भाटी ने हेडकांस्टेबल की पिस्टल छीनकर इंस्पेक्टर को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश भी ढेर हो गया।

बदमाश ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पुलिस टीम लखन हत्याकांड में प्रयुक्त की गई एक पिस्टल की बरामदगी के लिए मनोज व उसके साथी अंकित को लेकर लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली के निकट पूठा-हुसेनपुर मार्ग स्थित नलकूप पर गई थी।

रेवाड़ी से हुए थे गिरफ्तार

एक-एक लाख के इनामी इन दोनों बदमाशों को एसओजी टीम ने शनिवार देर रात हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया था। मनोज भाटी पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के थानों में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती समेत विभिन्न मामलों में करीब 35 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पिछले साल की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या

एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक मनोज भाटी, अंकित और शुभम ने पिछले साल 16 अगस्त को नगर कचहरी गेट के सामने दिन-दहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों बदमाशों ने जानकारी दी थी कि लखन की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को उन्होंने गांव सबली के जंगल में छिपाया था।

पिस्टल लेने गई थी पुलिस

रविवार दोपहर पिस्टल की बरामदगी के लिए टीम बदमाशों को लेकर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली के निकट पूठा-हुसेनपुर मार्ग स्थित एक नलकूप पर गई थी। यहां मनोज भाटी ने मौका पाते ही हेड कांस्टेबल रविंद्र की पिस्टल छीन ली। इसके बाद फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा।

इस दौरान उसने छह राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के बाजू में लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मनोज भाटी के सिर में एक गोली लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घायल निरीक्षक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गिरफ्तार दूसरा बदमाश अंकित हरियाणा के फरीदाबाद के भैंसरावली का रहने वाला अंकित है। लखन हत्याकांड में शामिल हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के थाना सारन के नंगला का रहने वाला शुभम अभी भी फरार चल रहा है।

Edited By: Abhishek Tiwari