Move to Jagran APP

संशोधित : मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर रखा बाधक

कुछ ही दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ट्रेनों के माध्यम से असमाजिक तत्व इस यात्रा में व्यवधान भी पैदा कर सकते हैं। इस बात का इनपुट मिलने के बाद भी अफसर सर्तक नहीं हो पा रहे हैं। तभी तो असमाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को पलटाने की साजिश रच डाली। ट्रैक पर टिल्लर छोड़कर असामाजिक तत्व फरार हो गए। हापुड़ से खुर्जा की ओर जा रही मालगाड़ी टिल्लर से टकराई और करीब दो सौ मीटर तक उसे अपने साथ घिसटते हुए ले गई। चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक मारे और इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों के साथ जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Jul 2018 11:32 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 11:32 PM (IST)
संशोधित : मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर रखा बाधक
संशोधित : मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर रखा बाधक

गौरव शर्मा, हापुड़ : कुछ ही दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ट्रेनों के माध्यम से असामाजिक तत्व इस यात्रा में व्यवधान भी पैदा कर सकते हैं। इस बात का इनपुट मिलने के बाद भी अफसर सर्तक नहीं हो पा रहे हैं। तभी तो असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर बाधक रख दिया। ट्रैक पर टिल्लर छोड़कर असामाजिक तत्व फरार हो गए। हापुड़ से खुर्जा की ओर जा रही मालगाड़ी टिल्लर से टकराई और करीब दो सौ मीटर तक उसे अपने साथ घसीटते हुए ले गई। चालक ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाए और सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों के साथ जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

loksabha election banner

कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को ही प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने मेरठ में पांच राज्यों के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में बताया गया था कि ट्रेनों और रेलवे ट्रैक पर निगरानी करने के लिए एटीएस और एसटीएफ के कमांडों को लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने गांव सादिकपुर और अकड़ौली के जंगल में एक टिल्लर बीच रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। रात करीब 11 बजे हापुड़ स्टेशन से वाया खुर्जा की ओर मालगाड़ी लेकर चालक रैनप्रकाश जा रहा था।

जब वह जंगल में पहुंचा तो ट्रैक पर टिल्लर इंजन से टकरा गया और करीब दो सौ मीटर तक इंजन उसे अपने साथ खींचता हुआ ले गया। चालक को जब झटका महसूस हुआ तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और टिल्लर देखकर सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। जैसे ही रेलवे अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिले की पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजेश कुमार ¨सह, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएम असलम, हाफिजपुर एसएचओ सुभाष गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएम असलम ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने यह करतूत की है। इस मामले में हाफिजपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। रेलवे ट्रैक बाधित नहीं हुआ था। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले इस घटना का होना बेहद संवेदनशील मामला है। हाफिजपुर एसएचओ सुभाष गौतम ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

-------

- महज 15 मिनट में ही कर दिया ट्रैक पर खेल-

रेलवे अधिकारियों की मानें तो मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर जिस वक्त टिल्लर रखा गया, उससे महज 15 मिनट पहले ही खुर्जा की ओर से एक मालगाड़ी हापुड़ की तरफ आई थी। इससे ऐसा अंदेशा है कि असामाजिक तत्वों ने ट्रेन निकलने के बाद ही ट्रैक पर यह हरकत की है।

-------

- रेलवे ट्रैक के पार मिले है ट्रैक्टर के पहिये के निशान-

पुलिस अधिकारियों की मानें तो जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है, वह इलाका जंगल का है। ऐसे में ट्रैक के आसपास ट्रैक्टर के पहियों के निशान भी मिले हैं। ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि चोरों द्वारा यह हरकत की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.