हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, जागरण संवाददाता  :  भाकियू (Bhartiya Kisaan Union) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताकर बकाया भुगतान की अदायगी और गन्ना मूल्य घोषित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। भाकियू (BKU) की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहुंचे, जिन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गंगा स्नान कर सदर सेक्टर में बने कैंप कार्यालय में हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।

केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी है- गौरव टिकैत

गौरव टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह किसान विरोधी साबित हो रही हैं, जिसके चलते शुगर मिलों का नया पेराई सत्र प्रारंभ होने के बाद भी गत वर्ष के बकाया भुगतान की अदायगी तो दूर बल्कि अभी तक गन्ना मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और विकास का रास्ता खेत खलिहान और ग्रामीण अंचल से होकर निकलता है, इसलिए किसानों का उत्थान और उन्हें फसलों का वाजिब दाम दिलाया जाना सर्वाधिक आवश्यक है।

सुविधाओं के नाम पर हो रही खानापूर्ती 

उन्होंने पौराणिक मेले से जुड़ीं जन सुविधाओं के नाम पर महज खानापूर्ति किए जाने से किसान पृष्ठभूमि से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं को अनावश्यक दिक्कत होने पर नाराजगी जताई। वहीं भाकियू अराजनैतिक के कार्यालय पर पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगे राम त्यागी ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शीघ्र ही मिलों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर निरंतर आवाज उठाते रहे। इस अवसर पर भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, दिनेश त्यागी, जीते चौहान, भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण, परवेज चौधरी मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Hapur News: प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 45 करोड़ की परियोजनाओं की इसी वर्ष मिलेगी सौगात

यह भी पढ़ें - Hapur News: शादी समारोह में गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर; नगदी व गहने लेकर फरार

Edited By: Nidhi Vinodiya