UP Crime: चाचा ने बनाया हवस का शिकार, अब गर्भपात पर बड़ा फैसला, जान पर खतरे के चलते उठाया गया कदम
हापुड़ में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने रिश्ते के चाचा द्वारा दुष्कर्म का शिकार हुई है। वह 24 सप्ताह की गर्भवती है लेकिन शारीरिक और मानसिक रूप से वह बच्चे को जन्म देने में असमर्थ है। गर्भपात कराने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है। नाबालिग और उसके माता-पिता ने गर्भपात कराने के लिए बाल कल्याण समिति से गुहार लगाई है।
केशव त्यागी, हापुड़। रिश्ते के चाचा से दुष्कर्म का शिकार हुई 15 वर्षीय नाबालिग 24 सप्ताह की गर्भवती हो गई है। मगर, शारीरिक व मानसिक तौर पर वह शिशु को जन्म देने में असक्षम है। गर्भपात कराने पर उसकी जान पर बन सकती है।
उधर, नाबालिग व उसके माता-पिता ने गर्भपात कराने के लिए बाल कल्याण समिति से गुहार लगाई है। समिति ने नाबालिग की चिकित्सकीय जांच कराकर डीएम व एसपी को गर्भपात कराए जाने संबंध में पत्र लिखा है। अधिकारियों की संस्तुति के बाद गर्भपात कराया जाएगा।
बता दें कि पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की 15 वर्षीय पुत्री 11वीं कक्षा की छात्रा है। 15 अगस्त को छात्रा घर से विद्यालय के लिए गई थी। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन ने थाने में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की।
28 अगस्त को गौतमबुद्धनगर से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपित थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नंगला काशी के अमित को भी गिरफ्तार कर लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया था कि अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई तो पता चला कि वह गर्भवती है।
जिसे बेटे की तरह पाला उसने पौत्री संग किया मुंह काला
छात्रा के दादा ने बताया कि गांव नंगला काशी में साला व साली की मौत के बाद उन्होंने उनके पुत्र अमित को बेटे की तरह पाला। पौत्री भी अमित को चाचा कहकर बुलाती थी। जब उन्हें पौत्री ने यह बताया कि पिछले चार वर्षों से अमित उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है, तो उन्हें गहरा सदमा लगा।
वहीं, पुलिस के सामने अमित ने जुर्म स्वीकार किया तो पूरे परिवार के होश उड़ गए। चिकित्सकों द्वारा पौत्री के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद उन्होंने उसका गर्भपात कराने के संबंध में बाल कल्याण समिति से गुहार लगाई थी।
चिकित्सकों के पैनल में होगा गर्भपात
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर छात्रा की काउंसलिंग कराई गई। जिसमें छात्रा ने स्वयं गर्भपात कराए जाने की बात कही। मामले में सीएमओ व चिकित्सकों ने नाबालिग के गर्भ में पल रहे भ्रूण की स्थिति एवं आयु निर्धारण की जांच की। चिकित्सकों ने भ्रूण के गिराने की बाबत राय बैंच को उपलब्ध कराई। जिसमें पता चला कि नाबालिग 24 सप्ताह की गर्भवती है।
यह भी पढ़ें- दोस्ती पर आशिकी भारी...! प्रेमिका के लिए युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला कंकाल
बताया गया कि शिशु को जन्म देने में उसकी जान को अधिक खतरा है। ऐसे में उसका गर्भपात कराए जाने को लेकर डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी ज्ञानंजय सिंह को पत्र लिखा गया है। संस्तुति के बाद चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में गर्भपात कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में यू-ट्यूबर की पिटाई के बाद जागी Dehradun Police, सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड शुरू