Hapur: रक्तदान कर नकुल राज बचा रहे लोगों की जिंदगी, अब तक चार को दे चुके हैं जीवनदान

रक्तदान महादान रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने का महान कार्य करें सुरक्षित रक्त जीवन बचाता है रक्तदान करें और दुनिया को स्वस्थ स्थान बनाएं। कुछ ऐसा ही इन स्लोगनों को चरितार्थ सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया निवासी रक्तदानी नकुल राज कर रहे हैं।