हापुड़, जागरण संवाददाता। दोस्त बनकर साइबर ठगों ने थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक से 25 हजार रुपये ठग लिए। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपित ने पीड़ित को बताया कि वह बीमार है और उसे 25 हजार रुपयों की आवश्यकता है। मामले की जानकारी पर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानें पूरा मामला

पुलिस में दी तहरीर में गांव टियाला के रहने वाले विनीत ने बताया कि 17 मार्च को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से काल आया था। काल करने वाले आरोपित ने व्यक्ति को बताया कि वह उसका दोस्त बोल रहा है। तरह-तरह की बातें कर आरोपित ने पीड़ित को झांसे में ले लिया। आरोपित ने बताया कि वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गया है और उसे 25 हजार रुपयों की सख्त आवश्यकता है।

झांसे में आकर पीड़ित ने गूगल-पे के जरिए आरोपित के बैंक खाते में तीन बार में 25 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त को फोन काल कर उसका हाल चाल पूछा। जिसके बाद उसे पता चला कि उसने दोस्त नहीं साइबर अपराधी के खाते में रुपये डाल दिए हैं। साइबर ठगी की जानकारी होने पर थाने में तहरीर दी है। थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि साइबर सेल को मामले की जानकारी दे दी गई है। जांच के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Abhi Malviya