Hapur: 21 लाख हड़पने के लिए व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया... शारीरिक संबंध बनाकर रचा फर्जी लूट का षडयंत्र
21 लाख रुपये हड़पने के लिए कुछ आरोपितों थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया। पहले महिला से उसके शारीरिक संबंध बनवाए और फिर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़, केशव त्यागी। 21 लाख रुपये हड़पने के लिए कुछ आरोपितों थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया। पहले महिला से उसके शारीरिक संबंध बनवाए और फिर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी के बेटे से 250000 रुपये की रंगदारी वसूली गई। इसके बाद बदमाशों ने रुपये लूट कर ले जाने का षडयंत्र रच दिया। मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड के रहने वाले लकड़ी व्यापारी के पुत्र ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि बृहस्पतिवार शाम वह बाइक पर सवार होकर रुपयों का कलेक्शन करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गया था।
देर शाम कलेक्शन के 250000 रुपये थैले में लेकर पीड़ित घर वापस लौट रहा था। बाबूगढ़ की गांव कनिया के स्थित तेग सिंह फार्म हाउस के निकट आग के बाग के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल उससे रुपये लूट लिए थे।
21 लाख हड़पने को रचा था षड़यंत्र
- एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र व सीओ सिटी अशोक सिसोदिया मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की थी। इस दौरान पता चला कि लकड़ी व्यापारी व बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानगर के सोविंद्र ने साझेदारी में सूकर फार्म खोला था।
करीब एक माह पहले व्यापारी ने साझेदारी खत्म कर दी थी। उसके 21 लाख रुपये सोविंद्र पर बकाया था। जिसका वह बार-बार तगादा कर रहा था। इससे छुटकारा पाने के लिए सोविंद्र ने व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने का प्लान बनाया था।
महिला बुलाकर व्यापारी से बनवाए थे शारीरिक संबंध
षडयंत्र में सोविंद्र ने अपने साथी कस्बा बाबूगढ़ छावनी के रविंद्र और अनिल को शामिल किया। आरोपितों ने दो दिन पहले सूकर फार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए । इसके बाद हापुड़ नगर में रहने वाली एक महिला को 3500 रुपये में व्यापारी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार किया।
22 मई को रुपये देने के बहाने सोविंद्र ने व्यापारी को सूकर फार्म पर बुलाया था। जहां पहले ही महिला को एक कमरे में मौजूद थी। व्यापारी के पहुंचने पर आरोपितों ने उसे झांसे में लेकर महिला के कमरे में भेज दिया। जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए थे। इस दौरान आरोपितों ने व्यापारी व महिला की आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था।
दस लाख की मांगी थी रंगदारी
आरोपितों ने महिला को रुपये देकर उसे हापुड़ छोड़ दिया था। इसके बाद सोविंद्र ने व्यापारी को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में उसका वीडियाे बना लिया है। आरोपित वीडियो डिलीट करने की ऐवज में दस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। इसकी जानकारी व्यापारी के पुत्र को भी लग गई थी।
25 मई को व्यापारी के पुत्र ने 250000 रुपये रविंद्र को दिए थे। रुपये लेकर वह सोविंद्र के पास पहुंचा था। सोविंद्र को रुपये देने के बाद वापस व्यापारी के पास पहुंचा और बदमाशों द्वारा रुपये लूटे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्होंने व्यापारी पर दोबारा रुपये देने का भी दबाव बनाया था।
कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है सोविंद्र
एसपी ने बताया कि सोविंद्र बेहद शातिक किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ गाजियाबाद व हापुड़ के विभिन्न थानों में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हनीट्रैप में फंसाकर आरोपित कई लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर चुका है। कुछ मामलों में लोगों ने इज्जत की खातिर पुलिस में शिकायत करना भी मुनासिब नहीं समझा।
रिपोर्ट इनपुट- केशव त्यागी