Move to Jagran APP

Hapur News: करंट से चार मवेशियों की मौत, विरोध में ग्रामीण का हंगामा

सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। सूचना लगभग सात बजे दी गई थी। 10 बजे तक भी निगम के अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गए। इसी बीच किसान- मजदूर संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

By Abhishek TiwariEdited By: Published: Tue, 13 Sep 2022 02:19 PM (IST)Updated: Tue, 13 Sep 2022 02:19 PM (IST)
Hapur News: करंट से चार मवेशियों की मौत, विरोध में ग्रामीण का हंगामा
Hapur News: करंट से चार मवेशियों की मौत, विरोध में ग्रामीण का हंगामा

हापुड़ [राहुल गहलौत]। धौलाना क्षेत्र के गांव लालपुर में बिजली का करंट लगने से चार मवेशियों (एक बैल, दो बछड़े और एक भैंस) की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण और किसान-मजदूर संगठन के पदाधिकारी मौके पर एकत्रित हो गए। किसान नेता हंगामा करते हुए मौके पर धरना देकर बैठ गए।

loksabha election banner

अधिकारियों की अनदेखी के चलते हुआ हादसा

किसान नेताओं का आरोप है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की अनदेखी के चलते हादसा हुआ है और पशु पालक को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। मौके पर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता और उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर धरना समाप्त कराया।

मृत पशुओं को देख शराफत हुआ बेहोश

गांव के रहने वाले शराफत के घेर में मवेशी बंधे हुए थे। घेर के ऊपर से 11 हजार की विद्युत क्षमता की लाइन गुजर रही है। मंगलवार की सुबह अचानक तार टूट गया और वह मवेशी के ऊपर जा गिरा। करंट लगने से चारों मवेशियों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मृत पशुओं को देख शराफत बेहोश होकर गिर पड़ा। होश में आने पर रोते-बिलखते शराफत की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। 

धरने की सूचना पर पहुंचे अधिशासी अभियंता

किसान नेताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया और धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि आए- दिन जर्जर तार टूटकर गिर रहे हैं। जिससे जानमाल की हानि हो रही है। धरने की सूचना पाकर विद्युत वितरण निगम डिवीजन द्वितीय के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। धरना स्थल पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इसके बाद उपजिलाधिकारी सुनीता सिंह ने पहुंचकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। निगम के एसडीओ धौलाना सुभाष कुमार यादव ने बताया कि मौसम खराब होने पर विद्युत लाइन में फाल्ट हुआ था। मवेशियों के मरने की सूचना मिली थी। किसान मजदूर संगठन प्रदेश महासचिव ब्रहम सिंह, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिला पंचायत सदस्य हरिओम चौहान , ग्राम प्रधान लालपुर समेत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.