Move to Jagran APP

संपूर्ण समाधान दिवस: 160 फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा

जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 197 में से 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। 160 शिकायतों का निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया गया। जिला कृषि अधिकारी के गैरहाजिर होने पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिए कि गुणवक्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। धौलाना में 6

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 07:18 PM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 07:18 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस: 160 फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस: 160 फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा

जागरण टीम, हापुड़:

prime article banner

जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 197 में से 37 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। 160 शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया गया। जिला कृषि अधिकारी के गैरहाजिर होने पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्देश दिए कि गुणवक्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। धौलाना में 68 में 12, गढ़मुक्तेश्वर में 80 में से 18 और हापुड़ में 49 में से सात शिकायतों का निस्तारण हो सका।

धौलाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पूरन ¨सह जाटव ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने, गांव नंदपुर निवासी दिव्यांग बबलू ने बैंक के एक अधिकारी पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेकर भी केसीसी लोन न देने का आरोप लगाया। निधावली निवासी विनोद कुमार ने जिला पंचायत द्वारा गलत टैक्स का नोटिस देने, सौलाना निवासी सोहनपाल ने अवैध कब्जा, खिचरा निवासी फुरकान अली ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने, खिचरा निवासी नईम ने मुख्य मार्ग पर हुए कब्जे को हटवाने, भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री व गांव बासतपुर निवासी प्रेमपाल ¨सह ने गैस एजेंसी संचालन पर अवैध वसूली करने, गांव हसनुपर निवासी सुषमा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने, क्रय विक्रय समिति के जिला चेयरमैन भाजपा नेता ऋषिपाल ¨सह चौहान ने गन्ना पर्ची की समस्या रखी।

गढ़मुक्तेश्वर संवाद सहयोगी के अनुसार अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। कई अफसरों और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कुछ अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं, आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायतें लंबित रहती हैं। ऊर्जा निगम, अवैध कब्जा, जलभराव, गन्ना पर्ची समेत अनेक समस्याओं को लोगों ने अफसरों के समक्ष रखा।

हापुड़ संवाददाता के अनुसार एसडीएम सदर सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। ग्राम दोयमी निवासी प्रहलाद दूबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने, आबिद हुसैन ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई कराने, ग्राम ददायरा के ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या से ग्रामीण काफी परेशान हैं। इंद्रलोक कॉलोनी निवासी हर्ष कुमार शर्मा एडवोकेट ने कॉलोनी में सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाने, मुदाफरा निवासी शारदा देवी ने मकान का कब्जा दिलाने, मोहम्मदपुर आजामपुर निवासी गोधा ने रास्ते से अवैध दीवार हटवाने, मोती कॉलोनी निवासी सलमा ने बिजली चोरी का झूठा मुकदमा लिखवाने की शिकायत की।

--------------

05एचपीआर27

- पेंशन के लिए भटक रहा है दिव्यांग

गढ़ तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी दिव्यांग नौशाद ने बताया कि वह दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए कई बार से यहां चक्कर लगा रहा है। परंतु उसकी कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि आज भी यहां मौजूद अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों न होने की बात कहकर उसको

दो सप्ताह बाद आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आने की बात कहीं है। एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग की टीम आती है तब यहीं प्रमाण पत्र बन जाएगा।

------------

05एचपीआर-28

मुझे इंसाफ दिला दो...

गढ़मुक्तेश्वर में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ¨सभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा निवासी होनाथ ¨सह ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ने एसडीएम के सामने हाथ जोड़ कर विनती की कि उसको इंसाफ दिला दो। एसडीएम ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

----------

05एचपीआर-29

समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग

गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम जखैड़ा रहमतपुर निवासी किसान उमेश कुमार ने बताया कि उनके गांव में चकबंदी पिछले काफी समय से की जा रही है। उसने अपनी भूमि का रकबा कम होने की शिकायत कई बार चकबंदी अधिकारियों से की गई, पर कोई समाधान नहीं हुआ

-----------

05एचपीआर-32

कई बार फरियाद के बाद भी नहीं लगे खंभे

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के शिवराज त्यागी ने हापुड़ में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में बताया कि मोहल्ला कृष्णा नगर में खंभे और तार लगवाने की शिकायत 19 जून 2018, 4 सितंबर 2018 को कर चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.